Manglik dosh se jude sabhi prashno ke shastrokt uttar
मांगलिक दोष से जुडे सभी प्रश्नों के शास्त्रोक्त और सैद्धान्तिक उत्तर।
मांगलिक दोष के विषय में समाज में अजीब तरह का भय व्याप्त है। कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों के विषय में यह नहीं सुनना चाहता कि उसके बच्चे मांगलिक है। क्योंकि मांगलिक दोष के विषय में अनेक प्रकार की भ्रांतियां अथवा झूठा प्रचार फैलाकर तथाकथित पंडित अथवा ज्योतिष का काम करने वाले लोग आमजन को लूट रहे है। और सामान्य जनता जिसे ज्योतिष का ज्ञान नहीं होता, वे लोग आसानी से इन ठगों के चंगुल में फंस जाते है।
इन सभी बातों को ध्यान में रखकर इस गंभीर समस्या पर आज मैं आपके समक्ष मांगलिक दोष के विषय में एक शास्त्रोक्त और सैद्धान्तिक लेख प्रस्तुत कर रहा हूं। जिसमें आपको मांगलिक दोष से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर सरल भाषा में मिलेगा। जैसे-
मांगलिक दोष कैसे बनता है ? क्या होता है ? कितने प्रकार का होता है ? इसके विषय में फैली भ्रांतियां और उनका निराकरण, एक, चार, सात, आठ, बारह भावों में बैठे मंगल के परिणाम, मांगलिक दोष की शांति के शास्त्रोक्त समाधान व सरल उपाय तथा प्रत्येक लग्न में स्थित मांगलिक दोष की शांति के सरल और सुलभ उपाय बताये गये है। जिनको अपनाकर आप अपने मंगलदोष को शांत कर सकते है।