Showing posts with label jyotish shastra ka arth evm mahatva. Show all posts
Showing posts with label jyotish shastra ka arth evm mahatva. Show all posts

Sunday, 6 April 2025

ज्योतिष शास्त्र का अर्थ एवं महत्त्व / jyotish shastra ka arth evm mahatva

Posted by Dr.Nishant Pareek

ज्योतिष शास्त्र का अर्थ एवं महत्त्व / Jyotish shastra ka arth evm mahatva 


रात्रि के समय आकाश में ध्यान पूर्वक देखने पर अनेकानेक तारागण चमकते हुये दिखाई देते हैं। उस समय हृदय में एक उत्कण्ठा उत्पन्न होती है कि ये क्या है? कभी तो ये दृष्ट होते है तथा कभी अदृष्ट हो जाते हैं। सूर्य पूर्व में उदय क्यों होता है तथा पश्चिम में ही क्यों अस्त हो जाता है। 

मानव मन में इस तरह की जिज्ञासा स्वतः ही उठने लग जाती है। यह मानवीय स्वभाव है कि वह उस बात की गहराई में जाकर उस तत्व के प्रत्येक पहलू से अच्छी प्रकार से अवगत होना चाहता है। उसके पश्चात् ही उसे सन्तुष्टि प्राप्त होती है। उन नवीन जिज्ञासाओं का समाधान ही प्राणी के समक्ष नवीन आविष्कारों को प्रकट करती है। ज्योतिष भी उन नवीन आविष्कारों में से एक है। इसी के द्वारा ग्रह, नक्षत्र, राशियों, सौरमण्डल आदि का ज्ञान प्राप्त हुआ। 

व्युत्पत्ति 

“ज्योतिषां सूर्यादिग्रहाणां बोधकं शास्त्रम्‘‘। इसका अर्थ है सूर्यादि ग्रह तथा काल का बोध कराने वाले शास्त्र को ज्योतिष शास्त्र कहा जाता है इसमें प्रमुख रूप से ग्रह, नक्षत्र, धूमकेतु आदि का संचार, स्वरूप, परिभ्रमण काल, ग्रहण सम्बन्धी समस्त घटनायें, ग्रह नक्षत्रों की गति, स्थिति तथा संचार के अनुसार शुभाशुभ कहा जाता है। कुछ आचार्यों के अनुसार आकाश में स्थित ज्योति सम्बन्धी विद्या को ज्योतिर्विद्या कहते है, जिस शास्त्र में इस विद्या का सम्पूर्ण वर्णन रहता है, वह ज्योतिषशास्त्र कहलाता है।

ज्योतिष की परिभाषा में प्राचीन समय से आधुनिक समय तक तीन स्कन्ध प्रचलित रहे- (1) होरा, (2) सिद्धान्त, (3) संहिता। आधुनिकतावश इनमें प्रश्न व शकुन भी समा गयें। तत्पश्चात् ये तीन से पाँच स्कन्ध- (1) होरा, (2) सिद्धान्त, (3) संहिता, (4) प्रश्न, व (5) शकुन में परिवर्तित हो गये। यदि इन पाँचों स्कन्धों को विस्तृत रूप में देखा जाये तो इनमें आधुनिक मनोविज्ञान, जीवविज्ञान, पदार्थ विज्ञान, रसायन विज्ञान, चिकित्सा विज्ञान का भी समावेश हो गया। इस शास्त्र की परिभाषा में समय के साथ-साथ परिवर्तन होता गया। आरम्भिक काल में ग्रह, नक्षत्र, तारों आदि के स्वरूप विज्ञान को ही ज्योतिष शास्त्र कहा जाता था। उस काल में गणित तथा सिद्धान्त की इस विद्या में गणना नहीं होती थी। नेत्रों से ही ग्रह नक्षत्रों को देखा जाता था। 

आरम्भिक काल में सूर्य, चन्द्रमा देवता के रूप में पूजे जाते थे। वेदों में सूर्य तथा चन्द्रमा की स्तुति के अनेक स्तोत्र पाये जाते है। ब्राह्मण तथा आरण्यक काल में ज्योतिष की परिभाषा में और विकास हुआ। इस काल में ग्रह, नक्षत्रों की आकृति, स्वरूप गण तथा प्रभाव आदि का समावेश इस शास्त्र में हुआ। आदिकाल में लगभग ई. पू. 500 - ई. 500 तक के समय में नक्षत्रों के शुभ-अशुभ फलानुसार कार्यों का वर्णन, ऋतु, अयन दिनमान, लग्न आदि का ज्ञान प्राप्त करना भी इसी ज्ञान में समाहित हो गया। समय के साथ-साथ ज्ञान बढ़ने से राशि तथा ग्रहों के गुण स्वरूप, रंग, दिशा, तत्व, धातु, आदि का भी इस शास्त्र में समावेश हो गया। आदिकाल के समाप्त होने तक ज्योतिष के गणित, सिद्धान्त, फलित तीन भाग प्रचलित हो गये। ग्रहों की गति, स्थिति, अयनांश, पात आदि गणित ज्योतिष के अन्तर्गत समाहित हो गये। शुभाशुभ समय का निर्णय, यज्ञ-हवन, आदि के शुभ समय का निश्चय, स्थान का निश्चय, करना फलित ज्योतिष में आ गया। पूर्व-मध्यकाल लगभग ई 501- ई 1000 तक के काल में सिद्धान्त ज्योतिष का विकास हुआ तथा खगोलीय निरीक्षण ग्रह वेध परिपाटी भी इसमें समा गई। 

ज्योतिष शास्त्र का सम्पूर्ण परिचय 

ज्योतिष शास्त्र के महत्व की चर्चा करना तो इस शास्त्र की विश्वसनियता पर प्रश्न चिह्न लगाने जैसा होता। प्राणी के लगभग सभी कार्य प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से ज्योतिष द्वारा ही सम्पन्न होते है। प्रतिदिन प्रयोग में आने वाले सैकण्ड, मिनट, घण्टा. दिन, सप्ताह, पक्ष, मास, अयन, ऋतु, वर्ष, व्रत, त्यौहार आदि का ज्ञान इस शास्त्र द्वारा ही किया जाता है। यदि सामाजिक प्राणी को इसका ज्ञान न हो तो सभी धार्मिक उत्सव, सामाजिक त्यौहार, महापुरुषों के जन्म दिवस, आदि किसी भी बात का निश्चित समय ज्ञात नहीं हो सकेगा। शिक्षित व्यक्ति ही क्या अनपढ़ किसान भी यह ज्ञान रखते है कि किस समय, किस माह में बीज बोना चाहिये। जिससे अच्छी फसल हो। यदि किसान ज्योतिष के उपयोगी तत्वों से परिचित न हो तो उसकी अधिकांश मेहनत व्यर्थ ही जायेगी। 

आधुनिक वैज्ञानिक इस विषय में एक तर्क देते हैं कि आधुनिक कृषि वैज्ञानिक बिना समय ही आवश्यकता के अनुसार वर्षा करके अथवा रुकवा कर खेती को सम्पन्न करते है। इसलिये किसानों को ज्योतिष की आवश्यकता नहीं है। परन्तु उन्हें यह स्मरण रखना चाहिये कि प्राचीन ज्योतिष से ही आधुनिक ज्ञान की उत्पत्ति हुई है। ज्योतिष ज्ञान के बिना आधुनिक विज्ञान भी असमय वर्षा नहीं करवा सकता। वास्तविकता यह है कि चन्द्रमा जिस समय जलचर राशि व जलचर नवांशों पर रहता है तब वर्षा होती है। वैज्ञानिक भी इस सिद्धान्त को ध्यान में रखकर वर्षा करवाते है। इस तरह वर्षा का निवारण जलचर चन्द्रमा के जलीय परमाणुओं के विघटन द्वारा सम्पन्न किया जाता है। 

नाव चलाने वाले व्यक्ति को भी ज्योतिष ज्ञान की नित्य आवश्यकता होती है। घडी के अभाव में वे ज्योतिष द्वारा ही नाव की स्थिति का पता लगाते थे कि समुद्र की किस दिशा में नाव चल रही है। सूर्य, चन्द्र, नक्षत्रों के पिण्डों को देखकर ही समय, दिशा आदि का ज्ञान किया जाता था। अन्वेषण कार्य भी ज्योतिष द्वारा ही पूर्ण होता था। एक पाश्चात्य विद्वान ने कहा है कि ग्रह नक्षत्रों के ज्ञान के बिना नवीन राष्ट्र का पता लगाना असम्भव है। बहुत से ऐसे स्थान है, जहाँ आधुनिक वैज्ञानिक यन्त्र कार्य नहीं करते। अधिक गर्मी अथवा सर्दी के कारण वे निष्क्रिय हो जाते है। वहाँ सूर्य-चन्द्रमा आदि के द्वारा दिशा, देश, काल आदि का ज्ञान किया जाता है। किसी पहाड़ की ऊँचाई अथवा किसी नदी की गहराई का ज्ञान भी ज्योतिष शास्त्र द्वारा किया जा सकता है। सामान्य तौर पर यह शंका होती है कि यह कार्य तो रेखा गणित का है। परन्तु यदि सूक्ष्म अध्ययन किया जाये तो ज्ञात होगा कि रेखागणित ज्योतिष शास्त्र का ही अभिन्न अंग है। प्राचीन ज्योतिष विद्वानों ने रेखागणित के प्रमुख सिद्धान्तों का वर्णन ईस्वी सन् 5 वीं तथा 6ठीं शताब्दी में ही कर दिया था। यदि ज्योतिष का ज्ञान नहीं होता तो वेद की सर्व प्राचीनता सिद्ध करना बहुत मुश्किल होता। लोकमान्य तिलक ने वेदों में वर्णित नक्षत्र, अयन, ऋतु आदि के आधार पर ही वेदों का समय निश्चित किया है। 

सृष्टि के रहस्य का ज्ञान भी ज्योतिष द्वारा ही प्राप्त होता है। प्राचीन काल से ही भारत में सृष्टि के रहस्य को प्राप्त करने के लिये ज्योतिष का उपयोग किया जा रहा है। इसी वजह से सिद्धान्त ग्रन्थों में सृष्टि का वर्णन निश्चित रूप से रहता है। प्रकृति के कण कण का रहस्य ज्योतिष में बताया गया है। यदि रोगों के विषय में विचार किया जाये तो बिना ज्योतिष ज्ञान के औषधियों का निर्माण सम्भव नहीं है, क्योंकि उसमें रोगी व दवा के तत्व तथा स्वभाव का सामंजस्य स्थापित करके औषधी का निर्माण करना पडता है। उस तत्व तथा स्वभाव का ज्ञान ज्योतिष द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है। संक्षेप में कहा जाये तो इसका महत्व यह है कि ज्योतिष शास्त्र सम्पूर्ण मानव जीवन के प्रत्यक्ष व परोक्ष बातों पर प्रभाव रखता है। जिस तरह से दीपक अंधेरे में रोशनी करके वस्तुओं का दर्शन करवाता है, उसी प्रकार ज्योतिष भी जीवन के सभी तत्वों को स्पष्ट प्रस्तुत करता है। 

 

Read More
Powered by Blogger.