Showing posts with label kaalsarp yoga. Show all posts
Showing posts with label kaalsarp yoga. Show all posts

Wednesday, 2 November 2022

कालसर्प योग किस उम्र में पीडा देगा ? जानिए इस लेख में / kalsarp yoga kis umar me pida dega , Janiye is lekh me

Posted by Dr.Nishant Pareek

 कालसर्प योग किस उम्र में पीड़ा देगा ? जानिए इस लेख में 





Kundli me kalsarp yoga kis umar me pida dega , Janiye is lekh me


सभी व्यक्तियों का संपूर्ण जीवन नवग्रहों के प्रभाव से ही संचालित है। हर घटना तथा हर गतिविधि, उपलब्धि, हानि, सुख, संताप, निन्दा अथवा सम्मान, मान, अपमान, व्याधि अथवा उत्तम स्वास्थ्य, व्यवसाय में प्रगति अथवा अवनति आदि सब व्यक्ति की कुंडली में विद्यमान ग्रहों पर ही आधारित होती है। 

ALSO READ - राहु केतु की दृष्टि भी होती है या मात्र एक कल्पना है ? जानिए इस लेख में

जब सभी ग्रह राहु और केतु के मध्य स्थित हों, तो इस तथ्य को इस प्रकार समझना चाहिए कि यह सभी सात ग्रह कालसर्प नामक योग के दुष्प्रभाव में जा रहे है। कालसर्प योग में ग्रहों का प्रभाव तो मिलता है परन्तु जिस तरह से विषैला सर्प शुभ प्रभावों को एक बार अपने भीतर रखकर उगल दे, उसी तरह से शुभ ग्रहों के प्रभाव में भी विष मिल जाता है जो उनकी दशाओं और अन्तरदशा समय-समय पर जीवन को अनेक प्रकार से पीडित करता रहता है। कभी संतान सुख प्राप्त नहीं होता, कभी अनेक पुत्रियों का जन्म होता है। पुत्र संतान की प्राप्ति नही होती है तो कभी पारिवारिक अशान्ति तथा कलह जीवन में दाम्पत्य सुख का अभाव उत्पन कर देती है। कभी स्वास्थ्य निरन्तर पीड़ित करता है तो कभी दरिद्रता, धनार्जन होते हुए भी धनाभाव से चिंता बनी रहती है तो कभी अकाल मृत्यु जैसे क्रूर तथा अशुभ फल प्राप्त होते हैं तथा यह सभी अशुभ प्रभाव जीवन की प्रसन्नता, हर्ष और उल्लास को तो ग्रहण लगाते ही हैं। 

ALSO READ - किन लोगों को पीडित करता है कालसर्प योग। जानिए इस लेख में

जब सभी ग्रह राहु और केतु के बीच आ जाते है तो उनकी दशाओं-अन्तरदशाओं में शुभता का अभाव तथा अशुभता का प्रभाव दिखाई देने लगता है।। जब राहु की महादशा व्यक्ति के जीवन में प्रवेश करेगी, तो राहु की महादशा का 18 वर्ष का समय अधिक अशुभ, कष्टप्रद, चिंताकारक, वेदनापूर्ण तथा दारुण दुःखों की वेदना प्रदान करने वाला सिद्ध होगा। इसी तरह से केतु की महादशा के भी 7 वर्ष भी असहनीय पीडादायक होते है। निरन्तर संघर्ष करना पडता है।। जीवन में अनेक प्रकार की बाधाएं आती है। पदोन्नति, प्रगति, विपत्तियों से घिर जायेंगी या निलम्बन अथवा पदच्युति की स्थिति भी उत्पन्न होने की संभावना होती है। केतु यदि आक्रान्त हो, मंगल अथवा शनि के साथ स्थित हो तथा अशुभ भावों में हो, तो मेरा अनुभव है कि केतु की दशा में आयकर, सी०बी०आई०, सेल्सटैक्स आदि की गंभीर चिंता उत्पन्न होती है। यहाँ तक कि छापा पड़ने की संभावना को भी निरस्त नहीं किया जा सकता। अनेक आरोप-प्रत्यारोप से व्यक्ति का जीवन सुचारु रूप से प्रगति नहीं करता। नींद नहीं आती, तो कभी प्रयास बार-बार विफल होते हैं। धन का अभाव होता है। जिन लोगों को ऋण दिया है उनसे ऋण वापस नहीं मिलता तथा जिनसे ऋण लिया है उनका निरन्तर दबाव कलह का स्थिति उत्पन्न करता है। न्यायालय में दोषी ठहराया जाना भी सम्भव है। जो त्रुटि नहीं की है उसका आरोप लगता है तथा जो कार्य सामान्यतः स्वयं ही पूरे हो जाने चाहिए, वह अपूर्ण पड़े रहते हैं इसलिए राहु और केतु की महादशा में कालसर्प योग का अधिकतम अशुभ प्रभाव दिखाई देता है। कई बार केतु की महादशा में यदि केतु सप्तमस्थ हो तो पत्नी की मृत्यु तक हो जाती है। ऐसा ही भयानक अभिशाप है कालसर्प योग।  

वैसे तो कालसर्प योग का प्रभाव जीवनपर्यन्त बना रहता है परन्तु राहु और केतु की महादशा में सर्वाधिक परेशान करता है।

ALSO READ - वैवाहिक जीवन को कालसर्प योग कैसे प्रभावित करता है ? जानिए इस लेख में

जब गोचर के राहु और केतु कुंडली में अशुभ भाव में भ्रमण करते हैं तब कालसर्प योग का प्रभाव और भी विषैला हो उठता है। उल्लेखनीय है कि राहु और केतु की धुरी पर गोचर के शनि का भ्रमण बहुत ही पीडादायक होता है। यदि राहु और केतु की धुरी पर सूर्य स्थित हो तथा उसके ऊपर से गोचर का शनि भ्रमण करे, तो परिस्थितियाँ और भी अधिक कष्टप्रद होती हैं। यदि राहु के साथ शनि तथा केतु के साथ मंगल अथवा राहु के साथ मंगल तथा केतु के साथ शनि स्थित हों तथा गोचर के शनि अथवा मंगल का भ्रमण इस धुरी पर से हो, तो दुर्घटना की संभावना अत्यधिक होती है तथा जिन राशियों तथा भावों में यह ग्रह स्थित हों, उन राशियों तथा भावों द्वारा प्रदर्शित शरीर के अंग को गोचर का मंगल रोग पीडा अथवा चोट करता है। इसी प्रकार से यदि उपर्युक्त संदर्भित ग्रह स्थिति के ऊपर से राहु के ऊपर से केतु तथा केतु के ऊपर से राहु का भ्रमण हो, तो कालसर्प योग के प्रभाव में वृद्धि होती है तथा यह अशुभता उस समय और भी बढ़ जाती है जब राहु और केतु या शनि के अंशों के ऊपर से गोचर के राहु और केतु का भ्रमण होता है।

ALSO READ- कालसर्प योग और उसके दुष्परिणाम

 गोचर के ग्रह कालसर्प योग के प्रभाव में कब और कैसे वृद्धि करते हैं तथा कितना अशुभ प्रभाव दे सकते हैं यह सब कुंडली में ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करता है। कालसर्प योग से पीडित कुंडलियों में गोचर के राहु और केतु का शुभ भ्रमण लाभप्रद स्थिति भले ही न उत्पन्न करे, परन्तु कालसर्प योग के प्रभाव में न्यूनता अवश्य लाता है। जहाँ पर कालसर्प योग विद्यमान हो तथा राहु तीसरे, छठे या ग्यारहवें भाव में भ्रमण कर रहा हो, तो कालसर्प योग का प्रभाव उस समय जीवन को आतंकित और भयभीत नहीं करता। घटना-क्रम को अवरुद्ध नहीं करता, बल्कि सामान्य स्थिति को बल प्रदान करता है। 

ALSO READ - कुंडली के इन भावों में बना कालसर्प योग देता है संतानहीनता। कहीं आप भी तो इसके शिकार नहीं है ? जानिए इस लेख में

राहु और केतु के गोचर के भ्रमण के वास्तविक प्रभाव के साथ जन्मकालीन ग्रह स्थितियों के साथ सम्बन्ध तथा प्रभाव के कारण किस तरह का फल प्रतिरूपित करेगा, किन घटनाओं को जन्म देगा तथा वे घटनाएँ जीवन के किस क्षेत्र को बल प्रदान करेंगी तथा किस क्षेत्र का हास करेंगी, यह अध्ययन करने हेतु गोचर के राहु ओर केतु के प्रभाव को भलीभाँति समझ लेना उचित होगा। यहाँ हम यह विश्लेषित करने का प्रयास करेंगे कि कालसर्प योग का अभिशाप गोचर के राहु ओर केतु से किस तरह प्रभावित होता है, कब कालसर्प योग के अशुभ प्रभाव शिथिल हो जाते हैं तथा कब उनका आतंक अधिक भयावह हो उठता है।

ALSO READ - कालसर्प योग और राहु - केतु

कालसर्प योग यदि कुंडली के उत्तरार्ध में अर्थात् सप्तम भाव में राहु तथा लग्न में केतु स्थित हों तथा शेष ग्रह 8, 9, 10, 11 एवं 12 भावों में विद्यमान हों, तो 28वें वर्ष के पश्चात् कालसर्प योग का विशेष प्रभाव जीवन में परिलक्षित होता है तथा सप्तम से लग्न तक जिस काल सर्प योग का निर्माण होता है वह अधिक अशुभ कष्टप्रद सिद्ध होता है क्योंकि यहाँ पर कालसर्प योग कर्म भाव, भाग्य भाव, लाभ आदि सभी उन महत्त्वपूर्ण भावों को आक्रान्त तथा दूषित करता है। और यही भाव जीवन के महत्वपूर्ण पडाव में काम आते है। इसलिये कालसर्प दोष की अशुभता 28 वर्ष के पश्चात् अशुभ प्रभाव में वृद्धि करती है। 


Read More

Saturday, 29 October 2022

किन लोगों को पीड़ित करता है कालसर्प योग, जानिए इस लेख में / kalsarp yog kin logo ko pidit karta hai ? janiye is lekh me

Posted by Dr.Nishant Pareek

किन लोगों को पीड़ित करता है कालसर्प योग, जानिए इस लेख में. 


kalsarp yog kin logo ko pidit karta hai ? janiye is lekh me


कालसर्प योग का भय लगभग प्रत्येक व्यक्ति के मन में स्थाई रूप से घर कर गया है। दूसरे की देखा देखी लोग स्वयं भी खुद को इस योग से प्रभावित समझने लगते है। चाहे उनकी कुंडली में कालसर्प योग बन ही नहीं रहा हो। फिर इसमें आग में घी डालने का काम कुछ तथाकथित कर्मकांडी करते हैं जो व्यक्ति को इतना डरा देते हैं कि बस व्यक्ति मरता नहीं है और बाकी रहता नहीं है। 

अनेकों कुंडलियों में देखने को मिला है कि उनके कालसर्प योग तो बन रहा है परंतु प्रभावित नहीं कर रहा। तब व्यक्ति के मन में शंका हो जाती है कि ऐसा क्यों?? तो आज आपको इस लेख में बताउंगा कि किन लोगों को कालसर्प योग पीड़ित करता है और किन को नहीं........

  कालसर्प योग की तरह ही केमद्रुम योग व शकट योग आदि भी ज्योतिष शास्त्र में अत्यत अशुभ माने गये हैं। मजदूर, रिक्शा चलाने वाला, दर्जी, नाई, लोहार, मोची, घरेलू नौकर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, कारपेन्टर तथा टेलर आदि को कालसर्प योग पीड़ित नहीं करता। यदि इनकी कुंडली में कालसर्प योग विद्यमान हो, तो बिलकुल भी डरना नहीं चाहिए। यह योग सामान्य और निम्न वर्ग के लोगों को प्रभावित नहीं करते। उनकी आजीविका और रोजाना के खर्च  शारीरिक परिश्रम पर ही आधारित होते है। वो अपने परिवार को चलने और जीविकोपार्जन के लिए दिन भर परिश्रम करते हैं  
कहने का मतलब ये है की कालसर्प योग शरीर से परिश्रम करने वाले व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित  नहीं करता। कालसर्प योग तो व्यक्ति के भाग्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। व्यक्ति के भाग्य को पीड़ित करता है ; कोई व्यक्ति दिनभर परिश्रम करने के बाद 500 - 700 रूपये कमाता है। जबकि भाग्यशाली पुरुष एक ही दिन में बिना कुछ म्हणत के ही  करोड़ों रुपये कमा लेता है। ऐसे भाग्यशाली व्यक्तियों की कुंडली  में कालसर्प योग उपस्थित हो, तो उनके जीवन की प्रगति, प्रतिष्ठा, प्रसन्‍नता का सर्वनाश हो जाता  है। उनका जीवन आतंक और भय के साथ आशंका के चक्रव्यूह  में फँस जाता है। 

जो लोग अपने भाग्य तथा बुद्धिबल से अपार शौर्य, धन, ऐश्वर्य, यश और कीर्ति अर्जित करते हैं उनको ही काल सर्प योग प्रभावित करता है। निम्न वर्ग के सामान्य व्यक्तियों पर काल सर्प योग का अशुभ परिणाम  इसलिए भी नहीं होता कि उनके पास खोने के लिए कुछ है ही  नहीं। खोने के लिए कोई सम्पत्ति नहीं, कोई बैंक बैलेंस नहीं। सामान्य जीवन व्यतीत करने के लिए उन्हें दिनभर परिश्रम करने के उपरान्त ही भोजन व्यवस्था सम्भव हो पाती है। यदि निम्न वर्ग में कुछ परिश्रमी लोग धन संचय कर भी लें परन्तु उन्हें परिश्रम करते रहना पड़े, शारीरिक परिश्रम उनके जीवन का आधार और अंग हो, तो उन्हें कालसर्प योग का अशुभ प्रभाव पीड़ित नहीं करता। | 

जिन कुंडलियों  में उच्च ग्रह शुभ राजयोगों का निर्माण कर रहे हों, केन्द्र- त्रिकोण  शुभ सम्बन्ध हों, विनिमय परिवर्तन राजयोग की स्थापना हो रही हो अथवा ग्रह महाराजा योग का निर्माण कर रहे हों, लग्न बली हो या लग्न का स्वामी पंचम, नवम या दशम स्थान में स्थित हो या फिर उपचय स्थान में शुभ ग्रहों से संयुक्त हो, तो कालसर्प योग का प्रभाव स्वत: ही इतना न्यून हो जाता है जिसे निर्मूल ही समझना चाहिए। 

जिन कुंडलियों  में कालसर्प योग का निर्माण हो रहा हो, सभी ग्रह राहु और केतु के मध्य स्थित हों तथा राहु और केतु स्वयं भी अशुभ तथा क्रूर ग्रह शनि ओर मंगल से संयुक्त हों, तो कालसर्प योग के प्रभाव में वृद्धि होती है। यदि सूर्य और चन्द्रमा राहु और केतु के साथ स्थित हों तथा सूर्य और चन्द्रमा के अंश समान हों, तो ग्रहण काल में बालक का जन्म होता है तथा ऐसे बालक का जीवित रहना संदिग्ध होता है। 


Read More

Sunday, 9 January 2022

kalsarp yog or vivah jivan / कालसर्प योग और विवाह जीवन

Posted by Dr.Nishant Pareek

 kalsarp yog or vivah jivan


कालसर्प योग और विवाह जीवन

कालसर्प योग का नाम सुनते ही प्रत्येक व्यक्ति के मन में एक अजीब तरह का डर पैदा हो जाता है। उस योग के नाम से वह तरह तरह की बातें सोचने लगता है। नई नई कहानियां बनाने लगता है। अनेक तरह की घटनाओं को खुद से जोडने लगता है। उसे ऐसा लगता है कि अब दुनिया की सारी बुरी घटनाऐं उसके साथ ही घटित होने वाली है। उसकी रात की नींद और दिन का चैन गायब हो जाता है। और वह इसी उधेडबुन में रहता है कि इस योग से कैसे बचा जाये। या इस योग का निवारण कैसे किया जाये। जिससे कि जीवन में सुख शांति बनी रहे। और परिवार भी सुरक्षित रहे। जिसकी कुंडली में कालसर्प दोष होता है, तो वह किसी न किसी तरह से उस व्यक्ति को पीडित अवश्य करता है। जिन भावों से संबंधित कालसर्प योग होता है, उसी भाव से संबंधित फलों से जुडी समस्याएं व्यक्ति को प्रदान करता है। उससे संबंधित सुखों में कमी करता है। 

कालसर्प योग देता है संतानहीनता, यदि इन भावों में हो तो, कहीं आप भी तो नहीं है इसके शिकार, जानिए इस लेख में।

इसी तरह जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प योग बनता है उनसे सम्बन्धित व्यक्तियों का दाम्पत्य जीवन नरक के समान हो जाता है। मेरे विचार से सुखद दाम्पत्य जीवन का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण अंग है किसी व्यक्ति को जीवन में सबकुछ प्राप्त हो। यदि दाम्पत्य सुख से वंचित हो, प्रतिदिन कलह होती हो, विचारों में असहनीय मतभेद हो, एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के कारण वैवाहिक जीवन में सदैव झगडे होते रहे तो किसी पल एक-दूसरे से कुछ समय के लिए पृथक रहकर शान्तिपूर्ण जीवन जीने की इच्छा प्रबल हो जाती है। 

कालसर्प योग से कैसी परेशानी आती है ? जानिए इस लेख में,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

दाम्पत्य जीवन में कभी धन के कारण, कभी संतान के कारण, कभी आचरण के कारण मतभेद उत्पन्न हो, तो श्रेष्ठ पद तथा सामाजिक सम्मान और प्रतिष्ठा के बाद भी जीवन निराशा और उदासी के घोर अंधकार में डूब जाता है, इसलिये जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प योग उपस्थित हो, उन कुंडलियों में विवाह हेतु मिलान करते समय इस विषय पर भी गभीरता से विचार करना चाहिए। कुंडलियों में यह परीक्षण करना चाहिए कि एक कुंडली के दोष का संतुलन दूसरी कुंडली के साथ हो रहा है या नहीं। 

उल्लेखनीय है कि दाम्पत्य जीवन के आक्रान्त होने के लिए सप्तम भाव तथा द्वितीय भाव से सम्बन्धित ग्रह तथा उनके स्वामी और वहाँ पर स्थित ग्रहों की भूमिका पर भी गंभीरता के साथ विचार आवश्यक है। यदि किसी कुंडली में कालसर्प योग विद्यमान है तो उपरोक्त सभी स्थितियां उसके जीवन को पीडित नहीं करेंगी। इनमें से कोई एक या दो स्थितियाँ उस व्यक्ति को व्यथित करने के लिए पर्याप्त हैं। किस प्रकार का कालसर्प योग कुंडली में विद्यमान है, व्यक्ति की परेशानी का प्रकार इस पर निर्भर करता है। कालसर्प योग अनेक प्रकार के होते हैं जिनका विस्तृत विवेचन अग्रिम लेखों में करेंगें। 

संक्षिप्ततः यह ज्ञान आवश्यक है कि यदि समस्त ग्रह राहु और केतु की धुरी के मध्य स्थित हों, तो कुंडली के जिन भावों को वह प्रभावित करते हों तथा उन भावों के स्वामी भी यदि आक्रान्त हों, तो कालसर्प योग का विष जीवन को सुगम नहीं रहने देता। अनेक प्रकार से आक्रान्त कर देता है। योग्यता, प्रतिभा, परिश्रम तथा सम्यक् प्रयास के पश्चात भी अपेक्षित सफलता नहीं प्राप्त होती है।


Read More
Powered by Blogger.