Saturday, 25 March 2017

मंगल दोष परिहार / Mangal defect avoidance

Posted by Dr.Nishant Pareek
मंगल दोष परिहार / Mangal defect avoidance :-

ज्योतिष में कुछ ऐसे नियम भी बनाये गये है जिनको देखते हुए किसी भी कुंडली में यदि मांगलिक दोष हो तो उन नियमों के लागु होने पर उस मांगलिक दोष का स्वतः ही निवारण हो जाता है। इसलिए किसी भी कुंडली में मांगलिक दोष का निश्चय करने से पहले सूक्ष्म अध्ययन कर लेना चाहिए।  मंगल दोष  परिहार भी दो तरह से होता है।  पहला तो खुद की कुंडली से तथा दूसरा सामने वाले व्यक्ति की कुंडली से।  


  •  यदि किसी एक की कुंडली में मंगल दोष हो और दूसरे की कुंडली में उन्ही स्थानों में से किसी एक स्थान में कोई पापी ग्रह या शनि अथवा राहु हो तो मंगल दोष समाप्त हो जाता है।  
  • यदि किसी कुंडली में पहले स्थान में मेष का , चौथे भाव में वृश्चिक का , सातवें भाव में मकर का , आठवें भाव में कर्क का , तथा बारहवें भाव में धनु राशि का मंगल हो तो मांगलिक दोष समाप्त हो जाता है।  
  • यदि कुंडली में मंगल किसी मंगली  स्थान  में , साथ में बृहस्पति ,बुध ,या चन्द्रमा, भी हो अथवा इनमे से किसी ग्रह के दृष्टि हो तो नही मंगल दोष  समाप्त हो जाता है।  
  • यदि किसी मंगली भाव में मंगल के साथ बृहस्पति या चन्द्र हो तो मंगल दोष समाप्त हो जाता है।  
  • यदि कुंडली के किसी भाव में  मांगलिक दोष हो परन्तु मंगल निर्बल हो तथा पहले भाव में या सातवें भाव में बली बृहस्पति या शुक्र हो तो मंगल दोष का निवारण हो जाता है।  
  • यदि बृहस्पति की दृष्टि मंगल पर हो या बृहस्पति के साथ मंगल हो या शुक्र दूसरे भाव में हो अथवा बली चन्द्र केंद्र में हो तो भी मंगल दोष समाप्त हो जाता है।  
  •  यदि मंगल चर राशि में हो तो भी मांगलिक दोष नही लगता।  
  • यदि लड़की की कुंडली में मंगल केंद्र या त्रिकोण में हो तो भी मंगल दोष समाप्त हो जाता है।  
  • यदि चौथे भाव में मंगल , शुक्र की राशि में में हो तो भी मंगल दोष समाप्त हो जाता है।  
  • यदि मांगलिक भाव में मंगल या शनि वक्री हो तो भी मंगल दोष समाप्त हो जाता है। 
  • मांगलिक कुंडली में मंगल , शनि या बृहस्पति से राशि परिवर्तन करे तो भी मंगल दोष का नाश होता है।  
  • यदि बारहवें भाव का मंगल हो तथा मंगल बुध की राशि में हो तो मंगल दोष निर्बल हो जाता है।  
  • यदि कुंडली में सातवें भाव का स्वामी व शुक्र बली हो या सातवें भाव में हो या सातवें को देखते हो तो भी मंगल दोष नही रहता।  
  • यदि  कुंडली में बली चन्द्रमा केंद्र में हो तो मंगल दोष समाप्त हो जाता  है।  
  • मंगल यदि केतु के नक्षत्र मघा , अश्विनी , मूल में हो तो  मंगल दोष नही रहता।  





Mangal defect avoidance:-


Some astrological rules have also been made in astrology, and if there is a mild flaw in any horoscope, then that demandal defect is automatically redressed after the implementation of those rules. Therefore, in any horoscope, there should be subtle study before deciding the mangulic defects. Mangal defect avoidance also happens in two ways. The first is from the horoscope of his own and the horoscope of the second person.

If there is a Mangal defect in the horoscope of any one and there is no sinister planet or Saturn or Rahu in any of the other places in the horoscope of another, then the Mangal defect is exhausted.

If there is a Aries
in the first place in the horoscope, Scorpio in the fourth house,  Capricorn  in the seventh house, Cancer in the eighth house, and the tenth Zodiac of Sagittarius  in the twelfth house, then the Manglik Dosh ends.

If the Mars in the horoscope is in a Mangalya place, along with Jupiter, Mercury, or Moon, or if there is any vision of any planet, then the Mars deplete ends.

If there is Jupiter or Moon with Mangal in a Mangalpati, then the Mangal Dosage ends.

If the Mars in the horoscope is in a Mangalya place, along with Jupiter, Mercury, or Moon, or if there is any vision of any planet, then the Mars deplete ends.

If there is a Jupiter or Moon with a Mars in a Mangalya place, then the Mars depletion ends.

If there is a mild defect in any quote of the horoscope but if Mars is weak and in the first house or in the seventh house, if Jupiter or Venus is sacrificed, then the Mangal defect is redressed.


If the sight of Jupiter is on Mars or Mars or Jupiter with Mars or Venus in the other house or if the strong Moon is in the center, then the Mangal defect is exhausted.

 
Even if Mars is in the zodiac sign, there is no mangal defect.

If the girl is in a Mars or triangle in the horoscope, then the Mangal defect is exhausted.

If Mars is in the fourth house in the zodiac   of Venus, then the Mars defect is eliminated.
If there is a Mangal or Saturn in the demanding sense, then the Mangal defect is exhausted.

The Mangal defect is destroyed even if the amount changes from Mangal, Saturn or Jupiter in the Manglik Horoscope.

If the twelfth house is in Mars and Mars is in the amount of Mercury, then the Mangal defect becomes weak.

If the lord and seventh of the seventh house in the horoscope or the seventh or the seventh is seen in the seventh house, there is no Mangal fault.

If the Moon in the horoscope is in the center of the Moon, then the Mangal depletion ends.

Mars If Ketu's constellation Megha, Ashwini, in origin, there is no Mangal Defect.




Powered by Blogger.