आठवें भाव में मंगल - मांगलिक योग / Mars in the eighth house - Mangalik Yoga:-
कुंडली के आठवें स्थान से अपने जीवनसाथी की आयु, चिंता, व मृत्यु के कारण का विचार किया जाता है. इस भाव में मंगल होने से व्यक्ति प्रबल मांगलिक होता है , ऐसे व्यक्ति को मंगल द्वारा शायद ही कोई शुभ परिणाम मिलते हो, यदि किसी लड़की की कुंडली में इस स्थान में मंगल बैठा हो तो उसके विधवा होने पूरी सम्भावना होती है, दुर्घटना तथा खून खराबे का भी योग होता है. इस स्थान का मंगल व्यक्ति को काला धन एकत्रित करने के साथ -साथ माँसाहारी भी बनाता है। व्यक्ति निमोनिया, रक्तचाप, जैसे रोगों से भी पीड़ित रहता है, मंगल के कारण जीवनसाथी की मृत्यु किसी दुर्घटना या हत्या की वजह से होती है.
इसके आलावा मंगल यहाँ से धन भाव , और पराक्रम भाव व ग्यारहवे भाव को भी देखता है। इसलिए इन भावों से भी अशुभ फल प्राप्त होते है। कुटुंब में झगड़ा, हानि , परिश्रम का लाभ न मिलना , छोटे भाई - बहनों को पीड़ा , तथा धन की कमी भी झेलनी पड़ती है। इससे जीवनसाथी की आयु भी कम होती है। यदि इसके साथ बृहस्पति या शुक्र बैठ जाये तो परिणाम और भी बुरे होते है।
कुंडली के आठवें स्थान से अपने जीवनसाथी की आयु, चिंता, व मृत्यु के कारण का विचार किया जाता है. इस भाव में मंगल होने से व्यक्ति प्रबल मांगलिक होता है , ऐसे व्यक्ति को मंगल द्वारा शायद ही कोई शुभ परिणाम मिलते हो, यदि किसी लड़की की कुंडली में इस स्थान में मंगल बैठा हो तो उसके विधवा होने पूरी सम्भावना होती है, दुर्घटना तथा खून खराबे का भी योग होता है. इस स्थान का मंगल व्यक्ति को काला धन एकत्रित करने के साथ -साथ माँसाहारी भी बनाता है। व्यक्ति निमोनिया, रक्तचाप, जैसे रोगों से भी पीड़ित रहता है, मंगल के कारण जीवनसाथी की मृत्यु किसी दुर्घटना या हत्या की वजह से होती है.
इसके आलावा मंगल यहाँ से धन भाव , और पराक्रम भाव व ग्यारहवे भाव को भी देखता है। इसलिए इन भावों से भी अशुभ फल प्राप्त होते है। कुटुंब में झगड़ा, हानि , परिश्रम का लाभ न मिलना , छोटे भाई - बहनों को पीड़ा , तथा धन की कमी भी झेलनी पड़ती है। इससे जीवनसाथी की आयु भी कम होती है। यदि इसके साथ बृहस्पति या शुक्र बैठ जाये तो परिणाम और भी बुरे होते है।
From the eighth
place of the horoscope, the reason for the life, anxiety, and death of their
spouse is considered. In
this sense, the person is strong in demanding Mangal (mars), such a person
rarely receives auspicious results from Mars, if a girl is sitting in a place
in the horoscope, then there is a possibility of having her widow, accident and
blood clots There is also a sum of The
mangal (mars) of this place also makes the person consume black money as well
as a carnivorous person. A
person suffers from diseases such as pneumonia, blood pressure, because of the
death of a spouse due to accident or murder.
In addition to
this, Mars also looks at the place of wealth, and the place of pilgrimage and
the eleventh place. Therefore, inauspicious results also results in bad
consequences. In the family, there is no conflict of affliction, loss, hard
work, pain for younger brothers and sisters, and lack of money also. This also
reduces the life partner's life. If Jupiter or Venus sit with it, the results
are even worse.