Friday, 12 July 2019

घर में कहाँ लगायें हनुमान जी का चित्र . Ghar me kaha lgaye hanuman ji ka chitra.

Posted by Dr.Nishant Pareek
घर में कहाँ लगायें हनुमान जी का चित्र
=========================
 



बजरंगबली या हनुमान जी महाराज साक्षात एवं अमर देवता  हैं। इनकी आराधना  जितनी सरल है उतनी ही कठिन भी है । इनकी पूजा में व्यक्ति को साफ़  चरित्र और पवित्रता रखना जरूरी है अन्यथा इसके दुष्परिणाम भुगतने के लिए व्यक्ति को तैयार रहना चाहिए।
  
आप सभी ने बजरंग बली के बहुत से चित्र देखे होंगे।

 जैसे- =पहाड़ उठाए हनुमानजी, =उड़ते हुए हनुमानजी, =पंचमुखी हनुमानजी, =रामभक्ति में रत हनुमानजी,
  =छाती चिरते हुए, =रावण की सभा में अपनी पूंछ के आसन पर बैठे हनुमानजी, =लंका दहन करते हनुमान,
=सीता वाटिका में अंगुठी देते हनुमानजी, =गदा से राक्षसों को मारते हनुमानजी, =विशालरूप दिखाते हुए हनुमानजी, =आशीर्वाद देते हनुमानजी, =राम और लक्षमण को कंधे पर उठाते हुए हनुमानजी, =रामायण पढ़ते हनुमानजी, =सूर्य को निगलते हुए हनुमानजी, =बाल हनुमानजी, =समुद्र लांगते हुए हनुमानजी, =श्रीराम-हनुमानजी मिलन, =सुरसा के मुंह से सूक्ष्म रूप में निकलते हुए हनुमानजी, =पत्थर पर श्रीराम नाम लिखते हनुमानजी, =लेटे हुए हनुमानजी, =खड़े हनुमानजी, =शिव पर जल अर्पित करते हनुमानजी, =रामायण पढ़ते हुए हनुमानजी, =अखाड़े में हनुमानजी शनि को पटकनी देते हुए, =ध्यान करते हनुमानजी, =श्रीकृष्ण रथ के उपर बैठे हनुमानजी, =गदा को कंधे पर रख एक घुटने पर बैठे हनुमानजी, =पाताल में मकरध्वज और अहिरावण से लड़ते हनुमानजी, =हिमालय पर हनुमानजी, =दुर्गा माता के आगे हनुमानजी, =तुलसीदासजी को आशीर्वाद देते हनुमानजी, =अशोक वाटिका उजाड़ते हुए हनुमानजी, =श्रीराम दरबार में नमस्कार मुद्रा में बैठे हनुमानजी आदि।
जिस भी व्यक्ति के घर में बालाजी का चित्र होता है वहां मंगल, शनि, पितृ और भूतादि किसी भी ऊपरी बाधा का दोष नहीं रहता। हनुमानजी के भक्त हैं तो घर में हनुमानजी के चित्र कहां और किस प्रकार के लगाएं यह जानना जरूरी है। आज मैं आपको बताता हुं हनुमानजी के चित्र लगाने के कुछ विशेष नियम=
==
घर की किस दिशा में लगाएं हनुमानजी का चित्र : =

=वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमानजी का चित्र सदैव  दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। यह चित्र बैठी मुद्रा में लाल सिंदूरी  रंग का होना चाहिए।
=इस  दिशा की ओर मुख करके हनुमानजी का चित्र इसलिए अधिक शुभ है क्योंकि हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा अर्थात लंका में दिखाया है। हनुमानजी का चित्र लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली हर नकारात्मक शक्ति हनुमानजी का चित्र देखकर लौट जाती है। इससे घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है।

शयनकक्ष में न लगाएं हनुमान चित्र=

 =पुराणों और शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी हैं और इसी वजह से उनका चित्र शयनकक्ष में नहीं लगाना चाहिए। हनुमान जी का चित्र घर के मंदिर में या किसी अन्य पवित्र स्थान पर रखना शुभ रहता है। लेकिन किसी भी शयनकक्ष में रखना शुभ नहीं होता है।

जिंद भूत, प्रेत आदि से बचने हेतु=

यदि  आपको महसूस होता है कि आपके घर पर नकारात्मक शक्तियों का असर है तो आप हनुमानजी का शक्ति प्रदर्शन की मुद्रा वाला  चित्र लगाएं। आप चाहे तो पंचमुखी हनुमानजी का चित्र मुख्य द्वार के ऊपर भी लगा सकते हैं या ऐसी जगह लगाएं जहां से यह सभी को नजर आए। ऐसा करने से घर में किसी भी तरह की नकारात्मक  शक्ति प्रवेश नहीं करेगी।

पंचमुखी हनुमान जी =

 भारतीय वास्तुशास्त्र  के अनुसार पंचमुखी हनुमानजी की तस्वीर या मूर्ति जिस घर में होती है वहां रहने वालों उन्नति के मार्ग में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं और धन संपत्ति में वृद्घि होती है।

जलभण्डारण  दोष=

 यदि भवन में गलत स्थान या दिशा में कोई भी जल स्रोत हो तो इस वास्तु दोष के कारण परिवार में शत्रु बाधा, बीमारी व मन मुटाव देखने को मिलता है। इस दोष को दूर करने के लिए उस भवन में ऐसे पंचमुखी हनुमान का चित्र लगाना चाहिए। जिनका मुख  उस जल स्रोत की ओर देखते हुए  हो।
बैठक में हनुमान जी =

 बैठक में आप श्रीराम दरबार का फोटो लगाएं, जहां हनुमानजी प्रभु श्रीरामजी के चरणों में बैठे हुए हैं। इसके अलावा बैठक  में पंचमुखी हनुमानजी का चित्र, पर्वत उठाते हुए हनुमानजी का चित्र या श्रीराम भजन करते हुए हनुमानजी का चित्र लगा सकते हैं। ध्यान रखें कि उपरोक्त में से कोई एक ही चित्र लगा सकते हैं। सभी एक साथ न लगाएं।

पर्वत उठाते हुए हनुमानजी  का चित्र=

  यदि यह चित्र आपके घर में है तो आपमें साहस, बल, विश्‍वास और जिम्मेदारी का विकास होगा। आप किसी भी परिस्‍थिति से घबराएंगे नहीं। हर परिस्थिति आपके समक्ष आपको छोटी नजर आएगी और तुरंत ही उसका समाधान हो जाएगा। सभी शत्रुओं का नाश हो आएगा।  आपके सामने नतमस्तक  जायेंगे।

उड़ते हुए हनुमानजी :=

  यदि बालाजी का यह चित्र आपके घर में है तो आपकी उन्नती, तरक्की और सफलता को कोई रोक नहीं सकता। आपके मन मस्तिष्क में आगे बढ़ने के प्रति उत्साह और साहस का संचार होगा। निरंतर आप सफलता के मार्ग पर बढ़ते जाएंगे। कोई परेशानी आपका रास्ता  रोक सकती।

राम भजन करते हुए हनुमानजी =

  यदि  हनुमान जी यह चित्र आपके घर में है तो आपमें भक्ति और विश्‍वास का संचार होगा। यह भक्ति और विश्‍वास ही आपके जीवन की सफलता का आधार है।

सिया वर रामचंद्र की जय

Powered by Blogger.