Kumbh rashi ke anya rashi walo se vivah sambandh kaise rahenge
कुंभ राशि के अन्य राशियों से विवाह संबंध कैसे रहेंगें, जानिए इस लेख में
कुम्भ - मेष :-
अग्नि और वायु का मेल बैठता है। इस योग में स्वामी ग्रह मेष का मंगल और कुंभ का स्वामी शनि अपार उर्जा पैदा करता है। यह उसके रचनात्मक उपयोग पर निर्भर करता है। कुंभ जातक मेष जातक को और मेष जातक कुंभ जातक को अपना मित्र समझेगा। मेष जातक और कुंभ जातक दोनों को नई और परंपरा से भिन्न बातें पसंद आती है। किंतु यदि किसी कुघडी में कुंभ जातक अप्रत्याशित बात कर दे तो इससे मेष जातक धैर्य खोकर चिढ सकता है। अतः यह योग हलचलपूर्ण किंतु अस्थिर रहता है।
मेष जातक और कुंभ जातिका की पहली भेंट का परिणाम दोनों के बीच आकर्षण ही हो सकता है। घनिष्ठ संपर्क में आने पर मेष जातक को पता चलेगा कि कुंभ स्त्री की दिलचस्पी अन्य व्यक्तियों में भी है। वह इसे सहन नहीं कर पाता। परिणामस्वरूप दोनों में विवाद होता है। और अहम को चोट लगने से मेष जातक अपना सारा क्रोध कुंभ जातिका पर निकालता है। अधिकांश कुंभ जातिकाएं मित्रता के संबंध पसंद करती है। लेकिन मेष जातक के पास इसके लिये समय नही होता। उसके लिये स्त्री केवल स्त्री होती है। और मित्रता समलैंगिक से ही करता है। मेष व्यक्ति को कुंभ स्त्री के स्वतंत्र वृति अपनाने पर आपत्ति होती है।
वैसे दोनों अधिक कामी नहीं होते। अन्य गतिविधियों में व्यस्त रहने के कारण भागते दौडते ही उनहें मिलने का समय मिल पाता है। वे इसकी अधिक चिंता भी नहीं करते।
यदि पत्नी मेष हो और पति कुंभ हो तो पति पत्नी को मित्र और पे्रमिका के रूप में देखना चाहेगा। कुंभ जातक मन से सुधारवादी होते है। वे आफिस, मित्रों आदि सभी को बदलने का प्रयास करते है। भले ही वे सफल न हो। अतः पत्नी का सामना असामान्य और सनकी व्यक्तियों से हो सकता है। कुंभ जातक प्रायः हरफनमौला होते है। वे अधिक कामी नहीं होते है। इसके लिये उन्हें समय ही नहीं मिलता। इच्छा होने पर ही वे प्यार जताते है। और पत्नी उन्हें बहुत स्वार्थी पे्रमी समझती है।
कुम्भ - वृष -
यह एकदम भिन्न स्वभाव वाली दो अत्यंत हठी राशियों का मेल है। वृष जातक कुंभ जातक के रहस्यमय स्वभाव को समझने में विफल रहेगा। जब कुंभ जातक कुछ स्वतंत्रता या अलगाव चाहेगा तब वृष जातक उससे चिपकने का प्रयास करेगा। दोनों मेें किसी एक को झुकना पडेगा। कुंभ जातक में अनेक व्यक्तियों को प्रेम करने की सहज भावना होती है। जबकि वृष जातक अपनी भावनाओं में एकांगी होता है। जहां तक हो सके वृष स्त्री को कुंभ पुरूष से विवाह संबंध नहीं बनाने चाहिये। कुंभ जातक परस्पर विरोधी औपचारिकता में विश्वास न करने वाला होता है। वृष जातिका के लिये महत्वपूर्ण सुरक्षा तथा भौतिक साधन उसके लिये कोई महत्व नहीं रखते है। वह अपनी बुद्धि प्रखर करने के लिये काम करना पसंद करता है। और इसके लिये अपने कार्य क्षेत्र में बार बार परिवर्तन भी करता है। पत्नी के भावनात्मक उबाल का उस पर कोई प्रभाव नहीं होता। वह मतभेदों पर ठण्डे दिमाग से और ईमानदारी से चर्चा करना चाहता है।
जब वह अपने मित्रों की समस्याएं हल करने का या सुधार कार्यों में लगने का प्रयास करता है तो वृष पत्नी के मन में ईष्र्या जाग उठती है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं होती। कुंभ जातक समय की पाबंदी बिल्कुल पसंद नहीं करता और पत्नी को उसके इस स्वभाव के साथ निर्वाह किए बिना कोई चारा नहीं। कुंभ पति के जीवन में यौन का अधिक महत्व नहीं होता। यद्यपि वह उससे दूर नहीं भागता। वृष जातिका को इससे चिढ लग सकती है। वह नहीं चाहती कि दुनिया भर की समस्याएं उसके शयनकक्ष तक में घुस आये। पति के लिये उसकी यौन की भूख अत्यधिक हो सकती है।
यदि पति वृष जातक है और पत्नी कुंभ हो तब भी उनके दृष्टिकोणों में मौलिक अंतर के कारण उनके संबंध सफल होने की आशा बहुत कम है। पति घर की चहारदीवारी में बंद हो सकता है और पत्नी बाहर किसी प्रदर्शन या जुलूस में भाग ले रही होती है। पति प्रबल कामेच्छा से पीडित हो रहा होता है और पत्नी बाहरी दुनिया के विचारों में खोई रहती है। रूपये पैसे को खर्च करने के प्रश्न पर भी पति पत्नी के बीच चिक चिक चलती रहती है। स्थिति में सुधार न होने पर पति अपनी संतुष्टि के लिये अन्य सहारा तलाश सकता है और पत्नी को अपनी व्यस्तता के कारण इस बात का पता नहीं लगता है। जब पता चलता है, तब तक पानी सर से उपर चला जाता है।
कुम्भ - मिथुन -
वायु का वायु से अच्छा मेल होता है। किन्तु इन दोनों राशियों के स्वामी ग्रह बहुत भिन्न स्वभावों और दृष्टिकोणों को जन्म देते है। मिथुन जातक कुंभ जातक के उदासीन या रहस्यमय मूड को स्वीकार कर सकता है। वह उसकी मौलिकता और खोजी प्रवृत्ति, दोनों से ही प्रभावित होता है। यह संबंध अपनी परस्पर विहीन तथा परिवर्तनशील गुण के कारण अत्यंत दिलचस्प हो सकता है। कुंभ जातक को पूरी दुनिया की चिंता रहती है। वह एक असाध्य सुधारक होता है। अतः यदि मिथुन पत्नी हो और कुंभ पति हो तो पति पत्नी से हर समय बौद्धिक विवाद के लिये तैयार रहने की आशा करेगा। मिथुन पत्नी को यह अच्छा लग सकता है क्योंकि इससे उसे कुछ अप्रिय कामों से छुट्टी मिलेगी। लेकिन उसे प्रतीक्षा करने से चिढ है। विशेषकर जब पति किसी मित्र की समस्या को सुलझाने में संलग्न हो। पति के लिये यह एक साधारण सी बात होगी।
कुंभ पति, मिथुन पत्नी के हर काम में रूचि लेगा और उसके व्यक्तित्व के सुखद पक्ष को ही देखने का प्रयास करेगा। किन्तु बाहरी गतिविधियों के कारण उन्हें अपने यौन जीवन के लिये बहुत कम समय मिल पाएगा। मिथुन पत्नी कभी कभी इस अभाव को महसूस कर सकती है। वह इतनी व्यस्त रहेगी कि इस पर वह अधिक ध्यान नहीं देगी। लगभग यही स्थिति तब होगी जब पति मिथुन और पत्नी कुंभ हो। इस जोडी के सम्मुख सबसे बडी कठिनाई आर्थिक तौर पर आती है। उनके यौन संबंध काफी गहरे होने की संभावना है। नित्यचर्या का उनके यौन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड पायेगा क्योंकि मिथुन पति इतना आवेगी हो सकता है कि उसके लिये रात की प्रतीक्षा करना भी आवश्यक नहीं होगा।
कुम्भ -कर्क-
कर्क के स्वामी चन्द्र और कुम्भ के स्वामी यूरेनस के बीच कोई समानता नहीं है । कर्क जातक की संवेदनशील और चिपकू भावनाएं जातक को परेशान कर सकती हैं। उसे स्वतन्त्र और बेलगाम कार्यवाही के लिये समय चाहिए। एक प्रकार से कुम्भ जातक व्यक्ति-प्रेमी न होकर विश्व प्रेमी होता है, जो मित्रों तथा मानवता को अपनी दिलचस्पियां और प्यार बांटना चाहता है।
यदि पत्नी कर्क जातिका है और पति कुम्भ जातक हो तो पति दुनिया के साथ-साथ अपनी पत्नी को सुधारने का भी बीड़ा उठाएगा। जिद्दी पत्ना भला इस कैसे स्वीकार कर सकती है ! उसे अपने अतीन्द्रिय ज्ञान पर गर्व है और पति का अपने तर्क पर। मतभेद होना ही है। कुम्भ जातक सत्य को सर्वोपरि समझता है। पत्नी के मन में इससे गलतफहमी हो सकती है। उसे अपने गिले-शिकवे अधिक सही लगते हैं और अधिकांश का लक्ष्य बेचारा पति ही होता है ।
यौन की भूख दोनों में प्रायः समान होती है, किन्तु पत्नी को सीखना होगा कि पति को किस प्रकार घर में रखा जाए । अन्यथा कोई अन्य दिलचस्पी उसे बाहर खींच ले जाएगी।
यदि पति कर्क जातक है और पत्नी कुम्भ जातिका, तो पति के सामने पत्नी को घर में बांधे रखने की समस्या होगी। पत्नी मिनटों में घर का काम निपटाकर किसी सभा-समारोह में जाने की प्रवृत्ति दिखाएगी और पति चाहेगा कि वह घर को अधिक समय दे। पति की अधिकार-भावना का भी उस पर कोई प्रभाव नहीं होगा। आर्थिक दृष्टिकोण उनके बीच तनाव का एक और कारण होगा। कर्क पति पैसे को दांतों से पकड़ता है और कुम्भ पत्नी के पास रुपए-पैसे के बारे में सोचने को शायद ही समय हो। घर में भी दोनों की रुचियां भिन्न होंगीं । पति विगत के बारे में सोचेगा, सुन्दर पूरा वस्तुएं एकत्र करेगा। पत्नी केवल भविष्य की बात सोचेगी।
यौन-सम्बन्ध भी स्थिति को संभालने में अधिक सहायक नहीं होंगे। पति की संवेदना पत्नी के लिए अत्यन्त तीव्र हो सकती है। अधिक रूमानीपन दिखाने पर पत्नी केवल उपहास ही कर सकती है जिससे पति की भावना चोट पहुंचेगी।
कुम्भ - सिंह-
राशिचक्र में ये राशियां आमने-सामने होने के कारण प्रारम्भ में सिंह जातक तथा कुम्भ जातक के बीच प्रबल आकर्षण पैदा हो सकता है जो कभी-कभी इतने ही प्रबल विकर्षण में बदल सकता है। दोनों स्थिर मत वाले, दृढ़ संकल्प वाले और अपने-अपने विचारों वाले होते हैं। अतः समझौते के बिना उनमें टकराव होता रहेगा। सिंह जातक चाहेगा कि उसके साथी का अधिकांश ध्यान उसी की ओर हो। कुम्भ जातक अपनी रुचियां, अपने आदर्श, अपना प्यार एक से अधिक व्यक्तियों को बांटेगा। सिंह जातक यह नहीं समझ पाएगा कि कुम्भ जातक इतना रहस्यपूर्ण, इतना विरक्त और इतना दूर क्यों है, और वह भी जब इसकी बिल्कुल आशा न हो।
जब पत्नी सिंह जातिका हो और पति कुम्भ जातक, तो उनमें दो बड़ी समानताएं मिलती है- निश्चित विचार और अभिमान । इसके कारण उनमें अनेक झगड़े पैदा हो सकते हैं। पति मानवतावादी है और अपने आदर्शों के लिए भौतिक लाभों की चिन्ता नहीं करता। पत्नी के लिए आर्थिक सफलता पहली आवश्यकता है। पति के आदर्शों को वह बेकार समझती है, हालांकि जब पति उदास होकर घर लौटता है तो सबसे पहले उसे प्यार और धीरज वही देती है। साथ ही वह यह कहने से भी नहीं चूकती मैंने तुमसे पहले नहीं कहा था ! वह शीघ्र समझ जाएगी कि उसे इस व्यक्ति की सहयोगिनी पहले बनना चाहिए और प्रेमिका बाद में । उसे पति की इच्छा की नई रुचियों में भाग लेना होगा।
यदि कुम्भ पति छोटे विचारों वाला है तो उनके बीच तेज झड़पें हो सकती हैं। सिंह पत्नी अपनी बात मनवाने के लिए लड़ने से झिझकती नहीं। उधर कुम्भ पति उसका रौद्र रूप देखकर कायरतापूर्वक हथियार डाल देगा। इससे पत्नी की दृष्टि में उसका सम्मान जाता रहेगा और उनके सम्बन्ध टूटने का खतरा हो सकता है।
इस युगल को अपने यौन सम्बन्धों के लिए अधिक समय नहीं मिलेगा। पति सदा किसी-न-किसी दूसरी दिलचस्पी में उलझा होगा और पत्नी को निराश करेगा। पति के लिए पत्नी की भूख बहुत अधिक हो सकती है जबकि पत्नी को पति अमानव दिखाई देगा।
यदि पति सिंह जातक है और पत्नी कुम्भ जातिका, तो तो भी दोनों के बीच शिकायतों के अनेक कारण रहेंगे। सिंह पति कामी होता है और पत्नी की विरक्ति से उसे चोट पहुंच सकती है। अपने अभिमान में वह उसका कारण जानने का प्रयास भी नहीं करेगा। उसे सदा यह महसूस होना चाहिए कि अपनी पत्नी के जीवन में उसी का सबसे अधिक महत्व है। ऐसा न होने पर उसका व्यवहार उदंडतापूर्ण हो जाएगा।
सिह पति में कुम्भ पत्नी की यौनेच्छा को जगाने की क्षमता होती है, किन्तु कभी-कभी उसके लिए पति की प्रबल भूख को शान्त कर पाना कठिन होता है। वह सांस लेने के लिए उसके बाहूपाश से छूटने का प्रयास करती है और पति इसे अपने पौरुष का अपमान समझता है। पति प्रशंसा पाने की अपनी भावना को यौन-व्यवहार में तुष्ट करना चाहता है। यदि ऐसे समय पत्नी उसकी आलोचना कर दे तो उसके लिए इससे अधिक बुरा अन्य कुछ नहीं हो सकता। दोनों के सम्बन्ध तूफानी रहने की सम्भावना है।
कुम्भ - कन्या-
दोनों राशियों में मौलिक असमानताएं हैं। कन्या जातक समझदार, तर्कसंगत, विश्लेषक और कभी-कभी रूखे होते हैं। कुम्भ जातक उदासीन, विरक्त, वीतराग हो सकते हैं। कन्या जातक सावधान, आत्म-संयमी तथा परम्परावादी होते हैं किन्तु कुम्भ जातक रहस्यमय, मूडी तथा कभी-कभी परम्परा से हटकर हो सकते हैं। कन्या जातक के तार्किक मस्तिष्क के लिए कुम्भजातक के दिमाग की उलझन समझना सम्भव नहीं है।
कन्या पत्नी तथा कुम्भ पति दोनों को ही मानसिक प्रेरणा चाहिए, किन्तु जहा पत्नी रुचियों की समानता तथा वर्तालाप के द्वारा अपने सम्बन्धों की परिधि में ही इसे खोजती है. वहां पति को बाहरी कार्यकलापों से प्रेरणा मिलती है। हो सकता है एक शाम पत्नी पति के साथ कहीं जाने का कार्यक्रम बना रही हो और पति किसी मित्र की समस्या को लेकर घर में घुसे तथा पत्नी से बिना कुछ कहे बाहर चला जाए। एक-दो बार पत्नी इसे सहन कर सकती है, किन्तु फिर उका आपत्ति करना स्वाभातिक है। बोलने में वह तेज होती है। जिससे खासा दृश्य उपस्थित होने का खतरा पैदा हो सकता है।
यौन की भूख दोनों की लगभग समान ही होती है। किन्तु खतरा बाहरी प्रभावों से है। दुनिया की समस्याओं से पति का ध्यान हटाकर अपने यौन जीवन की ओर उन्मुख करने में पत्नी को काफी कठिनाई हो सकती है। इसमेें उसे अपने नारी सुलभ दांव पेंचों से काम लेना होगा।
यदि पति कन्या जातक है और पत्नी कुंभ जातिका है तो जहां पत्नी दुनिया को सुधारने की बात सोचेगी वहां पति पत्नी को सुधारने का प्रयास करेगा। पति की आलोचक दृष्टि पत्नी को सबसे अधिक खटकने लगेगी। पति चाहेगा कि पत्नी घर की तरफ ध्यान दें और पत्नी चाहेगी कि पति भी घर के कामों में हाथ बढाये। पत्नी बजट बनाकर पैसा खर्च करने और एक एक पैसे का हिसाब देने से मना करेगी। जिससे पति का पारा चढने में देर नहीं लगेगी और दोनों में प्रायः बहस होगी। प्रबल शारीरिक आकर्षण के बजाय बौद्धिक कार्यकलाप और विचारों का आकर्षण इस संबंध की नींव होगी। एक ही बिस्तर पर दो आलोचकों की क्या स्थिति होगी, यह स्वतः ही सोचा जा सकता है।
कुम्भ - तुला -
वायु का वायु से तालमेल है। इन दोनों राशियों के जातक स्वभावतः मित्रता में विश्वास करते हैं और उन्हें अन्य लोगों का साथ चाहिए। दोनों मिलकर इस आनन्द को बांट सकते हैं। तुला जातक का प्रेम व्यक्तिपरक होता है जबकि कुम्भ जातक का विश्वपरक। जब कुम्भ जातक विरक्त या रहस्यमय होने लगता है तो तुला जातक उसे आकर्षित करने के लिए रोष के स्थान पर नीति से काम लेता है। दोनों की एक दूसरे से कोई असम्भव अपेक्षा नहीं होगी, फिर भी तुला जातक को कुम्भ जातक के सामाजिक कार्यों के लिए छूट देनी होगी।
यदि पत्नी तुला जातिका है और पति कुम्भ जातक, तो पत्नी पति के परोपकारी कार्यों में पूरी रुचि लेगी, यद्यपि दोनों के बीच कभी-कभी कुछ अनखनाहट हो सकती है। यह तब होगा जब पत्नी की भावना पति के तर्कों से टकराए । जहां तक यौन सम्बन्धों का प्रश्न है, केवल तुला पत्नी ही कुम्भ पति के वैरागी स्वभाव को बदल सकती है। वह उसे बता सकती है कि थोड़ा-सा दिमाग लगाने से यौन सम्बन्ध कितने मधुर हो सकते हैं।
यदि पति तुला जातक है और पत्नी कुम्भ जातिका, तो पति को तब तक पत्नी की स्वतंत्रता से कोई आपत्ति नहीं होगी जब तक वह सजी-संबरी नारी बनी रहे। वह अपने सम्बन्धों को स्थायी रूप से रूमानी बनाए रखने का प्रयास करेगा। पत्नी भी इससे प्रसन्न रहेगी। कभी-कभी दोनों इधर-उधर मुंह मारने को भी आपत्तिजनक नहीं समझेंगे।
वायु जातकों की भावनाएं तथा इच्छाएं आमतौर से सत्य ही होती है। किन्तु मन से उत्तेजना पाकर इस युगल में यौन भूख प्रबल हो सकती है। अपने यौन सम्बन्धों में वे उस क्षण के मूड, विविधता, नयापन और नए-नए परा से प्रभावित होंगे। वे साफ मन से किसी तीसरे व्यक्ति को भी अपने जीवन में ला सकते हैं।
कुम्भ - वृश्चिक-
दोनों दृढ़ इच्छा शक्ति वाली हैं। यदि अपनी शक्तियों को एक समान उद्देश्य के लिए मिला सकें तो भारी सफलता प्राप्त कर सकती हैं। वृश्चिक अत्यंत भावुक और स्वकेन्द्रित है। कुम्भ मित्रों के साथ मिल-बांटने में विश्वास करती है। वृश्चिक द्वारा कुम्भ पर हावी होने का प्रयास किए जाने पर कुम्भ विद्रोह कर सकती है। गम्भीर दरार पड़ने पर वह शीघ्र सम्बन्ध-विच्छेद कर लेगी । वृश्चिक के लिए प्रेम अत्यंत निजी मामला है । कुम्भ प्रेम को अधिक व्यापक रूप में देखती है । इस महत्वपूर्ण भावनात्मक अंतर को स्पष्ट रूप से न समझ पाने पर वृश्चिक कुम्भ को अत्यंत उदासीन महसूस करेगी।
कुम्भ -धनु-
अग्नि और वायु के बीच काफी तालमेल है। दोनों राशियों के स्वामी-ग्रह गर्जन के देवता गुरु और विद्युत के देवता यूरेनस के बीच भी अच्छा तालमेल है। इन राशियों के जातक एक दूसरे पर प्रबल प्रभाव डाल सकते हैं। आवश्यक होने पर वे एक-दूसरे को अकेला भी छोड़ सकते हैं। दोनों को स्वतंत्रता चाहिए, इसलिए एक-दूसरे के क्षेत्र का अतिक्रमण नहीं करेगा। दोनों राशियों के जातक निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर उच्च आदर्शों में विश्वास करते हैं। दोनों मैत्री में विश्वास करते हैं और बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करते हैं। इसका आनन्द और लाभ दोनों को मिल सकता है। किन्तु, यदि पत्नी धनु जातिका है और पति कुम्भ जातक, तो ऐसे अवसर भी आ सकते हैं जब पति के सामाजिक कार्यों में अत्यधिक व्यस्त होने के कारण पत्नी स्वयं को उपेक्षित और प्रेम वंचिता अनुभव करे। आर्थिक भविष्य की योजना बनाने की योग्यता दोनों में से किसी में नहीं होती, शायद पति को ही इस दिशा में पहल करनी पड़े।
पत्नी यौन-वर्जनाओं और उनके परिणामों से युक्त होती है । यौन की भूख भी उसमें पति की अपेक्षा अधिक होती है, पति के पूर्ण विश्वास और उसमें ईष्र्या भावना के अभाव का वह यह अर्थ लगा सकती है कि पति उसे गहराई तक प्यार नहीं करता। उसकी इस धारणा का लाभ उठाकर कोई तीसरा व्यक्ति बहका सकता है।
दूसरी ओर, पति के धनु जातक और पत्नी के कुम्भ जातिका होने पर कालांतर में पति के स्वतंत्रता-प्रेम और अन्य महिलाओं को आकर्षित करने में उसकी योग्यता से कुम्भ-पत्नी में उसके स्वभाव के विरुद्ध ईष्र्या-भावना जन्म ले सकती है। कभी-कभी पत्नी की विरक्ति को पति उसका रूखापन समझ और इससे उसे अन्य साथी खोजने की इच्छा हो सकती है।
आर्थिक अराजकता भी दोनों के सम्बन्धों में तनाव पैदा कर सकती है, लेकिन पति पत्नी को स्वतंत्र वृत्ति अपनाने में पूरी सहायता देगा। पति की यौनभूख पत्नी की अपेक्षा अधिक होगी। पत्नी को उसके विवाहेतर सम्बन्ध स्वीकार करने को तैयार रहना चाहिए। देर-सवेर दोनों को यह समझौता करना ही होगा कि एक-दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना वे कहां तक आगे बढ़ सकते हैं।
कुम्भ - मकर -
पृथ्वी और वायु के बीच कोई तालमेल नहीं है । न मकर के स्वामी सतर्क शनि और कुम्भ के स्वामी गैर-परम्परावादी यूरेनस के बीच कोई समानता है। कुम्भ जातक निजी विचारों के बारे में स्वतंत्र तथा जिद्दी होता है। मकर जातक अपने लक्ष्यों तथा विश्वासों से चिपकने वाला होता है । मकर जातक यह बात कभी नहीं समझ पाएगा कि कुम्भ जातक कभी-कभी इतना रहस्यपूर्ण क्यों हैं
हो उठता है । उसके व्यवहार से मकर जातक की स्थायित्व तथा सुरक्षा की भावना को ठेस लगती है। कम्भ जातक परिणाम की चिन्ता किए बिना किस नए, रोमांचक परीक्षण का आनन्द उठाना चाहता है। मकर जातक के लिए यह एकदम अनावश्यक है।
दोनों में से यदि पत्नी मकर जातिका है और पति कुम्भ जातक, तो पत्नी निजी समस्याओं में व्यस्त रहना चाहेगी जबकि पति बाहरी समस्याओं में रुचि प्रदर्शित करेगा। जरूरतमंद मित्र हर समय घर में टपक सकते हैं । पति उनका आगे बढ़कर स्वागत करेगा जबकि पत्नी मौन रहकर उनकी घुसपैठ पर रोष दिखाएगी। कुम्भ पति नई-नई वृत्तियां अपनाएगा, जबकि मकर पत्नी चाहेगी कि वह एक ही स्थान पर बना रहकर ऊंचा पद प्राप्त करे। मकर पत्नी की आर्थिक सुरक्षा भावना कुम्भ पति की समझ में नहीं आ सकती। यह चिन्ता करना उसके लिए सम्भव नहीं है।
यौन-व्यवहार में भी टकराव अनिवार्य है। पत्नी को निराशा का दौरा पड़ने पर जब प्यार चाहिए तब पति कहीं और किसी की समस्या सुलझाने में व्यस्त होता है । उसे खींचकर घर में बैठाना भी एक समस्या है। पत्नी अपने हाव-भावों से ऐसा कर पाएगी, इसका भी भरोसा नहीं किया जा सकता।
दूसरी ओर, पति मकर जातक और पत्नी कुम्भ जातिका होने पर यह भूमिका उलट जाएगी। पत्नी के पति के काम में दिलचस्पी न दिखाने पर उनके बीच तेज झड़पों को जन्म मिलेगा। पत्नी पति के अतीत-प्रेम, भावनात्मकता तथा रूमानीपन से भी चिढ़ सकती है। वह प्रगतिशील और आधुनिका है। मकर पति को दूसरे लोगों से अधिक मिलना-जुलना पसंद नहीं होता। जब वह पत्नी के मित्रों को देर रात तक घर में बैठे देखता है तो कड़ी आपत्ति करता है । वह पत्नी से छिपा कर धन बचाने का प्रयास करेगा और पत्नी उस पर कंजूसी का आरोप लगाएगी। तब पति का क्रोध उबाल खा सकता है।
यौन की भूख दोनों में से किसी में प्रबल नहीं होती। वे अपनी बाहर की ही दिलचस्पियों में व्यस्त रहते हैं । अतः यौन के आनंद का उनके जीवन में विशष महत्व नहीं होता और न किसी को इसकी अधिक चिन्ता होती।
कुम्भ - कुम्भ -
कुम्भ राशि का स्वामी शनि मौलिक, खोजी और परम्परा से हटकर असामान्य व्यवहार करने वाला है। अन्य राशि वाले इस जोड़ी के सम्बन्धों को नहीं समझ पाएंगे । कुम्भ जातक को कुम्भ जातक ही समझ सकता है। बहुत कुछ इस बात पर निर्भर है कि कौन इस राशि के कितने लक्षणों से युक्त है। देर-सवेर असामान्य, आश्चर्यजनक, परिवर्तनशील अथवा विध्वंसक पार स्थितियां प्रकट हो सकती हैं।
पति-पत्नी के विरक्त भाव से बाहर के लोग समझ सकते हैं कि उन सम्बन्ध सौहार्दपूर्ण नहीं हैं, किन्तु कम-से-कम उनके लिए ऐसा समझना नहीं होगा। दोनों को अपने सम्बन्ध सन्तोष प्रदान कर सकते हैं। पत्नी अपने चिन्तन की दिशा उतनी ही शीघ्रता से बदल सकेगी जितनी शीघ्रता से पति। उनके लिए एक चुनौती होगा। आर्थिक मामले उनमें तनाव पैदा कर सकते है। क्योंकि वे इधर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। पत्नी घर से बंधे रहना पसन्द नहीं करेगी। पति को इससे कोई शिकायत नहीं होगी क्योंकि उसके मन में हीन-भावना जैसी कोई बात नहीं है।
यौन की उनके जीवन में बड़ी भूमिका की सम्भावना नहीं है । दोनों घर के बाहर ही काफी व्यस्त रहेंगे। एक-दूसरे की शारीरिक कमी या तो उनकी निगाह में नहीं आएगी या उसे वे इतना महत्त्व नहीं देंगे कि सम्बन्धों में तनाव पैदा हो।
कुम्भ - मीन -
वायु प्रधान कुम्भ और जल प्रधान मीन- इससे अधिक असाधारण जोड़ी मिलना कठिन है। इनके स्वामी अपने जातकों को ऐसे गुण प्रदान करते हैं जो अन्य राशियों के जातकों में नहीं मिलते। इन राशियों के जातकों की पटरी इन्हीं राशियों के जातकों के साथ बैठ सकती है । इस जोड़ी के कम से कम दो पक्ष होंगे-सम्बन्धों की ऊपरी पर्त बहुत सामान्य दिखाई देगी जबकि मनोवैज्ञानिक शक्तियों का गुप्त अंतः सम्बन्ध अत्यन्त जटिल होगा। दीर्घकाल तक साथ रहने पर भी दोनों के लिए एक दूसरे की गहराई अथाह रहेगी।
मीन जातक का चरित्र जटिल होता है। आमतौर से उसकी अभिलाषा अपनी पत्नी के जीवन का केन्द्र-बिन्दु बनने की होगी । कुम्भ पत्नी के लिए यह समझ पाना अत्यन्त कठिन है। उसे अपने ही व्यक्तित्व का विकास चाहिए। मीन पति भावुक होता है । जब वह महसूस करता है कि पत्नी उसकी भावात्मक आवश्यकता को पूरा नहीं कर सकती तो वह उससे अलग रहकर अपनी भावी दिशा के बारे में सोचने लगता है। पत्नी के गैर परम्परागत विचारों से उसे आघात पहुंच सकता है और पति के व्यवहार से पत्नी अकेलापन महसूस कर सकती है। आर्थिक पक्ष की दोनों उपेक्षा करना चाहेंगे लेकिन आमतौर से कुम्भ जातक इस दिशा में अधिक समझदार न होने से अन्ततः पत्नी को ही यह भार उठाना होगा।
कुम्भ पत्नी की शारीरिक भूख मीन-पति जितनी प्रबल नहीं होती और उसका व्यवहार पति को असुविधाजनक और अधूरा लग सकता है।
दूसरी ओर, यदि पति कुम्भ-जातक है और पत्नी मीन जातिका तो पति की विरक्ति पत्नी की तीव्र भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है और अंततः वह महसूस करने लगेगी कि पति उसे उतना प्यार नहीं करता जितना वह पति को करती है। पति को प्रेम के लम्बे-चैड़े वादों के बजाय पत्नी की मित्रता चाहिए। किसी एक को दूसरे से विदा लेने में अधिक समय नहीं लगेगा। कुम्भ-जातक भौतिकवादी नहीं होता, किन्तु जब वह आर्थिक मामलों में पत्नी को एकदम उत्तरदायित्वहीन पाएगा तो यह भार स्वयं सम्भाल लेगा। दोनों का यौन-जीवन भी सुखी रहने की आशा नहीं है।