हमारे समाज में दीवाली का महत्व प्राचीन काल से ही सर्वोपरि है। धन की देवी का पर्व होने से इसका महत्व और बढ़ जाता है। इस त्यौहार पर किये जाने वाले उपाय अधिक प्रभावी होते है। जो पूरे साल धन की कमी नहीं होने देते। आपके लिए कोनसा उपाय ठीक रहेगा। देखिये :-
1 . धन तेरस के दिन एक सफ़ेद कपड़े को हल्दी और केसर के पानी से पीला कर ले। फिर इसे सूखा कर धन तेरस की रात को इस कपड़े में तीन मुट्ठी नागकेसर और एक छोटी सी चांदी या ताम्बे की चरण पादुका रख कर पोटली बना ले। और पूजन में रखें। धन तेरस से दिवाली तक इसकी पूजन करें और और तीन दिन तक श्रीसूक्त का 11 पाठ इस पोटली के सामने बैठ के करें। फिर दिवाली पूजन के बाद इस पोटली को अपनी रसोई घर में किसी ऊचें स्थान पर टांग दें। इसके बाद पूरे साल न तो आपके घर में कभी धन की कमी होगी और न धान्य की कमी होगी।
2. दिवाली की रात में सिंह लग्न में यह उपाय करना है। इस दिवाली को सिंह लग्न मध्य रात्रि 12 :38 से 2 :54 बजे तक है। एक चांदी गिलास के गिलास में गंगाजल लें। चांदी का गिलास न हो तो कांच के गिलास में चांदी का कोई गहना डाल कर गंगाजल भर लें। भोग लगाने के लिए कोई पीली मिठाई लेवें। अब पूर्व दिशा की तरफ मुख करके कुबेर यंत्र के सामने भोग लगाएं। और इस मंत्र की कम से कम 11 माला करें। -
ॐ यक्षाय कुबेराय विश्रणावाय धन धान्यादिपत्यै , धन धान्य समृद्धि में देहि दापाये स्वाहा।
मंत्र जाप के बाद गंगाजल को अपने निवास और ऑफिस की दीवारों और फर्श पर छिड़क दें। इस उपाय से आपके घर में धन की वृद्धि होगी और व्यवसाय अच्छा चलेगा। यह उपाय केवल घर के लिए कर सकते है।
3 . यदि आपके व्यापार में ज्यादा नुकसान हो रहा हो तो अपने व्यापार स्थल पर दिवाली की रात को यह उपाय करें। दिवाली की मध्य रात्रि में चौकी पर अभिमंत्रित श्रीयंत्र को स्थापित करें। यंत्र पर तिलक आदि से पूजन करें। धूप दीप से पूजन करें। फिर कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें। -
ॐ श्री शुक्ल महाशुक्ले निवासे श्री महालक्ष्मी नमो नमः।
जाप के बाद भोग बच्चो को खिला दें। फिर प्रतिदिन दुकान खोलने के बाद यंत्र की धूप दीप से पूजन करके एक माला मंत्र की करें। इस उपाय से आपको एक माह में फर्क दिखने लग जायेगा।
4 . दीवाली की रात पूजा में जो चावल की ढ़ेरी रखी जाती है। उनमें 11 अभिमंत्रित कोडियां रख के उनको चावल के साथ लाल कपड़े में बांधकर धन रखने के स्थान पर रख दीजिये। इससे सालभर धन की स्थिति अच्छी भी रहेगी।
5 दीवाली की रात को अपने घर के मुख्य द्वार पर गेहूं की ढेरी बनाकर उसके ऊपर शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए। जो रात भर जलता रहे। यह उपाय आपके रोजगार में उन्नति देगा।
6. यदि आपके धन संबंधी कार्यों में रुकावट आ रही हो तो धन तेरस से दीवाली तक लगातार तीन दिन शाम के समय श्री गणेश स्तोत्र का 11 पाठ करें। पाठ के बाद गाय को हरी सब्जी या हरा चारा या घास खिलाये। आप हरे मूंग भी खिला सकते है। इस उपाय से आपकी सभी आर्थिक बाधाएं समाप्त हो जाएगी।
7 . धन तेरस से दोज अर्थात द्वितीय तिथि तक यह उपाय करना है। प्रतिदिन शाम को एक बेदाग निम्बू लें। और किसी सुनसान चौराहे पर जाकर निम्बू के चार टुकड़े करके चारों रास्तों पर फेक दें। और पीछे देखे बिना वापस आ जायें। घर में घुसने से पहले हाथ पैर धो लें। इस उपाय से आपको बहुत आराम मिलेगा।
1 . धन तेरस के दिन एक सफ़ेद कपड़े को हल्दी और केसर के पानी से पीला कर ले। फिर इसे सूखा कर धन तेरस की रात को इस कपड़े में तीन मुट्ठी नागकेसर और एक छोटी सी चांदी या ताम्बे की चरण पादुका रख कर पोटली बना ले। और पूजन में रखें। धन तेरस से दिवाली तक इसकी पूजन करें और और तीन दिन तक श्रीसूक्त का 11 पाठ इस पोटली के सामने बैठ के करें। फिर दिवाली पूजन के बाद इस पोटली को अपनी रसोई घर में किसी ऊचें स्थान पर टांग दें। इसके बाद पूरे साल न तो आपके घर में कभी धन की कमी होगी और न धान्य की कमी होगी।
2. दिवाली की रात में सिंह लग्न में यह उपाय करना है। इस दिवाली को सिंह लग्न मध्य रात्रि 12 :38 से 2 :54 बजे तक है। एक चांदी गिलास के गिलास में गंगाजल लें। चांदी का गिलास न हो तो कांच के गिलास में चांदी का कोई गहना डाल कर गंगाजल भर लें। भोग लगाने के लिए कोई पीली मिठाई लेवें। अब पूर्व दिशा की तरफ मुख करके कुबेर यंत्र के सामने भोग लगाएं। और इस मंत्र की कम से कम 11 माला करें। -
ॐ यक्षाय कुबेराय विश्रणावाय धन धान्यादिपत्यै , धन धान्य समृद्धि में देहि दापाये स्वाहा।
मंत्र जाप के बाद गंगाजल को अपने निवास और ऑफिस की दीवारों और फर्श पर छिड़क दें। इस उपाय से आपके घर में धन की वृद्धि होगी और व्यवसाय अच्छा चलेगा। यह उपाय केवल घर के लिए कर सकते है।
3 . यदि आपके व्यापार में ज्यादा नुकसान हो रहा हो तो अपने व्यापार स्थल पर दिवाली की रात को यह उपाय करें। दिवाली की मध्य रात्रि में चौकी पर अभिमंत्रित श्रीयंत्र को स्थापित करें। यंत्र पर तिलक आदि से पूजन करें। धूप दीप से पूजन करें। फिर कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें। -
ॐ श्री शुक्ल महाशुक्ले निवासे श्री महालक्ष्मी नमो नमः।
जाप के बाद भोग बच्चो को खिला दें। फिर प्रतिदिन दुकान खोलने के बाद यंत्र की धूप दीप से पूजन करके एक माला मंत्र की करें। इस उपाय से आपको एक माह में फर्क दिखने लग जायेगा।
4 . दीवाली की रात पूजा में जो चावल की ढ़ेरी रखी जाती है। उनमें 11 अभिमंत्रित कोडियां रख के उनको चावल के साथ लाल कपड़े में बांधकर धन रखने के स्थान पर रख दीजिये। इससे सालभर धन की स्थिति अच्छी भी रहेगी।
5 दीवाली की रात को अपने घर के मुख्य द्वार पर गेहूं की ढेरी बनाकर उसके ऊपर शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए। जो रात भर जलता रहे। यह उपाय आपके रोजगार में उन्नति देगा।
6. यदि आपके धन संबंधी कार्यों में रुकावट आ रही हो तो धन तेरस से दीवाली तक लगातार तीन दिन शाम के समय श्री गणेश स्तोत्र का 11 पाठ करें। पाठ के बाद गाय को हरी सब्जी या हरा चारा या घास खिलाये। आप हरे मूंग भी खिला सकते है। इस उपाय से आपकी सभी आर्थिक बाधाएं समाप्त हो जाएगी।
7 . धन तेरस से दोज अर्थात द्वितीय तिथि तक यह उपाय करना है। प्रतिदिन शाम को एक बेदाग निम्बू लें। और किसी सुनसान चौराहे पर जाकर निम्बू के चार टुकड़े करके चारों रास्तों पर फेक दें। और पीछे देखे बिना वापस आ जायें। घर में घुसने से पहले हाथ पैर धो लें। इस उपाय से आपको बहुत आराम मिलेगा।