Monday 31 July 2017

जानिए किस वस्तु के शिवलिंग की पूजा करने से कौनसी इच्छा पूरी होती है।

Posted by Dr.Nishant Pareek
जानिए किस वस्तु के शिवलिंग की पूजा करने से कौनसी इच्छा पूरी होती है।
भगवान महादेव जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता है। शिव की पूजा में किसी विशेष प्रयोजन की जरूरत नहीं होती। यदि व्यक्ति सच्चे मन से महादेव का स्मरण करता है तो भी उसे भगवान शिव की असीम अनुकम्पा प्राप्त होती है। यही कारण है कि न केवल हमारे देश में , अपितु सम्पूर्ण विश्व में शिव मंदिर और भक्त बहुत ही अधिक संख्या में मिलते है। मंदिरों में शिवलिंग की पूजा विशेष रूप से सावन में की जाती है।

 आज यहाँ अनेक प्रकार के विशेष शिवलिंग की जानकारी दी जा रही है जो भिन्न भिन्न वस्तुओ से बने होते है। उनके माध्यम से आप अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकते है।


  • लहसुनिया शिवलिंग - लहसुनिया से बने शिवलिंग की पूजा करने से शत्रुओं का नाश होता है। 
  • दूर्वा शिवलिंग - यदि आपको किसी तरह का अनजाना डर लगता है या भय रहता है तो आप दूर्वा को पीस -गूंथ के शिवलिंग बनाएं और और उसकी पूजा करें। इससे आपको हर तरह के भय से मुक्ति मिलेगी। 
  • बांस के अंकुर का शिवलिंग - बांस के अंकुर के शिव लिंग की पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है। 
  • दही का शिवलिंग - दही से बने शिवलिंग की  पूजा करने से घर में धनधान्य की वृद्धि होती है। सुख समृद्धि आती है। 
  • चांदी, स्वर्ण, पारद, और स्फटिक शिवलिंग - इनसे बने शिवलिंग की पूजा करने से घर में स्थाई सम्पत्ति बनती है। धन धान्य की वृद्धि होती है। 
  • चीनी का शिवलिंग - चीनी के शिवलिंग की पूजा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है। 
  • मिश्री का शिवलिंग - यदि बहुत समय से आप या आपका कोई भी अपना किसी भयंकर रोग से परेशान है और वो किसी भी तरह से ठीक नहीं हो रहा है तो आपको मिश्री से शिवलिंग बनाकर कर उसकी नित्य पूजन करनी चाहिए। इससे तुरंत लाभ होता है। 
  • गुड़ और अन्न का शिवलिंग - गुड़ पर अन्न चिपका कर शिवलिंग बनाकर पूजा करने से अनाज उत्पादन में वृद्धि होती है। 
  • मोती शिवलिंग - यदि कन्या के विवाह में बाधा आरही हो या किसी महिला को कोई पारिवारिक समस्या हो तो मोती शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। इससे विवाह जल्दी होता है तथा महिला के सौभाग्य में वृद्धि होती है। 
  • कस्तूरी व चंदन का शिवलिंग - आयु की वृद्धि करने के लिए कस्तूरी व चंदन से बने शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। यदि कुंडली में कम आयु का योग हो तो इस शिवलिंग की पूजा जरूर करनी चाहिए। 
Powered by Blogger.