घरवालों के फालतू खर्चे की आदत से परेशान है तो ये अचूक उपाय बचाएगा आपके पैसे।
हर आदमी अपने परिवार को पालने के लिए हर सम्भव कोशिश करता है। उसके लिए दिन रात मेहनत करता है। सबकी इच्छाएं पूरी करता है। चाहे वह अपनी इच्छा को मार देता है। परन्तु वह किसी को अहसास नहीं होने देता। कुछ नया करने के लिए अथवा किसी अचानक आई मुसीबत के लिए कुछ पैसे भी बचाता है। जो कि उसे इमरजेंसी में काम आते है। परन्तु परेशानी तब होती है,जब घर का कोई भी सदस्य फालतू के खर्च करता है और पैसे नहीं बचाता है। उसके फालतू ख़र्च करने की आदत सारे किये कराये पर पानी फेर देती है।
आपकी इस समस्या के लिए बहुत ही सरल समाधान बता रहा हूँ। घर का जो व्यक्ति फालतू ख़र्च करता हो, किसी शुभ समय में उसके हाथ से कुछ पैसे किसी गरीब को दान करवाएं। फिर उसके हाथ से ही उससे अगले बुधवार को कुछ पैसे हिजड़ों को दिलवा दें। ऐसा लगातार सात बुधवार करना है। कुछ समय में ही उसके फालतू खर्चे रुक जायेंगे।