क्या आपके खर्चे ज्यादा और कमाई कम है, तो मंगलवार को ये उपाय अवश्य करें, रुक जायेंगे फालतू खर्चें।
आज कोई भी व्यक्ति सामान्य ख़र्चों से परेशान नहीं है। अपितु सामान्य खर्चों के अलावा जो अचानक फालतू खर्चे आ जाते है , उनको पूरा करने में व्यक्ति के पसीने आ जाते है। उन खर्चों से सारा आर्थिक गणित बिगड़ जाता है। व्यक्ति पैसे की बचत तो किसी और काम के लिए करता है , परन्तु अचानक आये खर्चे उसकी बचत में सेंध लगा देते है। और उसकी सारी बचत पर अपनी फिर जाता है। ये खर्चे किसी भी कारण से आ सकते है। परन्तु इनको रोकने का कोई उपाय नहीं दिखता है। तो मैं आपको आज अनावश्यक खर्चे रोकने का सर्वोत्तम उपाय बताने जा रहा हूँ। जो बहुत आसान और सुलभ होने के साथ साथ बहुत प्रभावशाली भी है.
यह उपाय आपको मंगलवार को करना है। आप किसी भी पुराने से पुराने हनुमान जी के मंदिर में जाये। जहाँ रोज अच्छे तरीक़े से पूजन होती हो। क्योकि किसी भी मूर्ति में शक्ति नित्य पूजन द्वारा ही आती है। वहाँ जाकर हनुमान जी को सवा रुपए का गुड़ चने का भोग लगाएं। और अपने फालतू और अचानक आने वाले खर्चों को रोकने के लिए निवेदन करें। इसके बाद ग्यारह बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ये उपाय लगातार तीन मंगलवार करना है। इसके पूर्ण होते होते आपको प्रभाव दिखने लग जायेगा। परन्तु किसी परीक्षा की भावना से नहीं अपितु सच्चे मन से ये उपाय करें।
आज कोई भी व्यक्ति सामान्य ख़र्चों से परेशान नहीं है। अपितु सामान्य खर्चों के अलावा जो अचानक फालतू खर्चे आ जाते है , उनको पूरा करने में व्यक्ति के पसीने आ जाते है। उन खर्चों से सारा आर्थिक गणित बिगड़ जाता है। व्यक्ति पैसे की बचत तो किसी और काम के लिए करता है , परन्तु अचानक आये खर्चे उसकी बचत में सेंध लगा देते है। और उसकी सारी बचत पर अपनी फिर जाता है। ये खर्चे किसी भी कारण से आ सकते है। परन्तु इनको रोकने का कोई उपाय नहीं दिखता है। तो मैं आपको आज अनावश्यक खर्चे रोकने का सर्वोत्तम उपाय बताने जा रहा हूँ। जो बहुत आसान और सुलभ होने के साथ साथ बहुत प्रभावशाली भी है.
यह उपाय आपको मंगलवार को करना है। आप किसी भी पुराने से पुराने हनुमान जी के मंदिर में जाये। जहाँ रोज अच्छे तरीक़े से पूजन होती हो। क्योकि किसी भी मूर्ति में शक्ति नित्य पूजन द्वारा ही आती है। वहाँ जाकर हनुमान जी को सवा रुपए का गुड़ चने का भोग लगाएं। और अपने फालतू और अचानक आने वाले खर्चों को रोकने के लिए निवेदन करें। इसके बाद ग्यारह बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ये उपाय लगातार तीन मंगलवार करना है। इसके पूर्ण होते होते आपको प्रभाव दिखने लग जायेगा। परन्तु किसी परीक्षा की भावना से नहीं अपितु सच्चे मन से ये उपाय करें।