Sunday, 7 May 2017

क्या आप किसी टोने - टोटके या तंत्र - मंत्र से पीड़ित है ? तो उस टोटके को काटें इस आसान उपाय से।

Posted by Dr.Nishant Pareek
क्या आप किसी टोने - टोटके या तंत्र - मंत्र से पीड़ित है ? तो उस टोटके को काटें इस आसान उपाय से।

यदि आपको लगता है किआपके ऊपर या आपके पति के ऊपर किसी ने टोना टोटका कर रखा है , या कोई ऊपरी बाधा आपका काम बिगाड़ रही है या आपको कुछ घर में कुछ महसूस होता है, दिखता नहीं है, तो आप अवश्य रूप से तांत्रिक शक्ति के शिकार है। यह कार्य आपके परिवार , रिश्तेदार , दोस्त , व्यापार साथी करवा सकते है। इस समस्या के निवारण हेतु ये अचूक बता रहा हूँ।

किसी भी अमावस्या को एक अलग कमरे में लकड़ी की चौकी पर गेहूं की ढ़ेरी पर एक ताम्बे का जल से भरा पात्र रखें।  इस पात्र में एक चांदी का सिक्का और एक अभिमंत्रित गोमती चक्र भी डालिये। फिर रुद्राक्ष की माला से  "ॐ नमो तन्त्रम फट निकरी "पीड़ित का नाम बोले" निकरी फट स्वाहा" का एक माला जप करें। जाप के बाद जल से चांदी का सिक्का और गोमती चक्र निकाल कर जल पीड़ित व्यक्ति को पिला दें। जल पिलाने से पहले गोमती चक्र को पीड़ित के ऊपर से सात बार उसारें। चांदी का सिक्का किसी मंदिर में दान करें और गोमती चक्र को बहते पानी में प्रवाहित कर दें। गेहू किसी गाय को खिला दें। वैसे तो एक बार में ही इस उपाय से असर हो जायेगा , परन्तु नहीं हो तो दो -तीन बार दोहराएं  तो अवश्य फर्क पड़ेगा।
Powered by Blogger.