कहीं आपके अचानक धन की हानि होने का कारण ये तो नहीं ?
बहुत बार ऐसा सुनने में आता है और बहुत लोगों के साथ ऐसा वास्तव में होता है कि वे अचानक होने वाले पैसे के नुकसान से परेशान रहते है। बहुत मेहनत से कमा कर पैसे इकट्ठे करते है और कोई न कोई ऐसा नुकसान हो जाता है या गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है या पैसे गिर जाते है या चोरी हो जाते है या कोई चीज घर में ख़राब हो जाती है , जिसमें सारे बचाये हुए पैसे लग जाते है। तब ये लगता है कि हमारे साथ ऐसा क्यों होता है।
इसमें गलती हमारी ही होती है जो बहुत छोटी सी होने के कारण दिखाई नहीं देती है। क्योकि हम इस बात पर गौर नहीं करते है।
जीवन में अचानक धन हानि होने का सबसे मुख्य कारण होता है घर या ऑफिस में झाड़ू रखने की व्यवस्था सही नहीं होना। आपके घर या ऑफिस में झाड़ू खुले में कही भी रख दी जाती है , जो आते जाते सभी लोगों को दिखाई देती है। आपकी अचानक धन हानि का सबसे बड़ा कारण ये ही है। अगर आप धन हानि से बचना चाहते है तो झाड़ू की एक जगह निश्चित करदें। झाड़ू ऐसी जगह रखनी चाहिए जाना किसी को दिखाई न दें। ऐसा करने के बाद कुछ ही दिनों में आपकी हानि रुक जाएगी।