Sunday, 30 April 2017

यदि आप या आपका जीवनसाथी किसी भयंकर रोग से पीड़ित है ? तो एक बार ये उपाय अवश्य करें।

Posted by Dr.Nishant Pareek

यदि आप या आपका जीवनसाथी किसी भयंकर रोग से पीड़ित है ? तो एक बार ये उपाय अवश्य करें।

हम जब किसी छोटे रोग से पीड़ित हो जाते है तो हमारी पूरी दिनचर्या डिस्टर्ब हो जाती है।  तो सोचिये यदि किसी गंभीर बीमारी से पाला पड जाये तो क्या जीवन होगा ? उस स्थिति में किसी भी प्रकार के सुख व आनंद का भोग नहीं कर पायेंगे। सबसे अधिक परेशानी दाम्पत्य जीवन में आती है। घर में चाहे कितने भी सुख साधन हो , कितना ही पैसा हो , परन्तु यदि शरीर स्वस्थ नहीं होगा तो उन उन सुख साधनो और धन का कोई मतलब नहीं रह जाता। यदि पति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो तो पत्नी को शारीरिक सुख के बिना जीवन बिताना पड़ता है. और यदि पत्नी को कोई गंभीर बीमारी हो तो पति हमेशा शारीरिक सुख के लिए तड़पता रहता है। फलस्वरूप दोनों अपने सुख की पूर्ति से लिए न चाहते हुए भी किसी अन्य व्यक्ति से सम्पर्क बनाते है। तथा गलत रस्ते की तरफ निकल पड़ते है। इस दुविधा से बचने के लिए मैं आपको एक सरल उपाय बता रहा हूँ। जिसे निरंतर करने से आपको अपने गंभीर रोग से अवश्य छुटकारा मिलेगा।
यदि आपको या आपके जीवनसाथी को कोई गंभीर रोग की पीड़ा है तो आप किसी भी मंगलवार को एक साबुत निम्बू ले। उसे सबसे पहले हींग के पानी से अच्छी तरह धो ले। फिर उसमें इतना ही लम्बा और चौड़ा छेद करें कि उसमें एक लौंग का जोड़ा , मतलब दो लौंग पूरी तरह आ जाये। फिर थोड़ी सी सूखी हींग के साथ इस निम्बू को काले कपड़े में बांधकर पोटली बना ले। और इस पोटली को रोगी के सर से पैर तक 21 बार उसार ले। उसारते समय निवेदन करें कि -इनकी हर बला तेरे सर। इसके बाद उस पोटली को एक नारियल के साथ किसी तेज बहते पानी में बहा दें। और पीछे देखे बिना वापस आ जाये। घर के बाहर हाथ -पैर धोकर ही घर में जाये। यह    उपाय हर मंगलवार को करते रहें, जब तक लाभ न मिले। यदि रोग हल्का फुल्का है तो फायदा जल्दी मिल जायेगा। परन्तु यदि गंभीर रोग है तो फायदा मिलने में टाइम लगेगा। इसलिए धैर्य से काम ले तथा उपाय करते रहे। अवश्य लाभ होगा।
Powered by Blogger.