Thursday 20 April 2017

क्या आपकी पत्नी घर छोड कर चली गई है ? तो करें ये सरल उपाय और मनाएं अपनी पत्नी को -2

Posted by Dr.Nishant Pareek
क्या आपकी पत्नी घर छोड कर चली गई है ? तो करें ये सरल उपाय और मनाएं अपनी पत्नी को -2


 सुखी दाम्पत्य जीवन तभी सम्भव है जब पति और पत्नी के मध्य अच्छे संबंध बने रहें। सामान्य रूप से पति पत्नी के मध्य थोड़ा बहुत विरोध जरूर होता है।  विरोध के बाद मधुर संबंध भी बन जाते है। परन्तु कई बार बात बिगड़ जाती है। तनाव बहुत ज्यादा हो जाता है. फिर दोनों अलग अलग हो जाते है तथा साथ नहीं रहते।    यह उपाय तभी करना चाहिए, जब आपकी पत्नी झगड़ा करके अपने मायके चली गई हो या आपसे तलाक लेने का मन बना रही हो।  इसके लिए किसी विशेष विधि की आवश्यकता नहीं है। अपने घर के पूजा स्थल के पास अथवा किसी शांत और एकांत स्थान पर ऊनी कंबल के आसन पर पूर्व दिशा की तरफ मुख करके जाप करें। जाप पूर्ण करके अपने इष्ट देव से निवेदन करे कि उसे अपनी गलती का पश्चाताप है। इसलिए उसकी पत्नी के मन से तनाव एवं विरोधी भावनाओ को समाप्त करके वापस लौटाओ।  इस उपाय में निम्न मंत्र की पांच या ग्यारह माला प्रतिदिन जाप करें।
 सब नर करहि परस्पर प्रीति। 
चलहि स्वधर्म निरत श्रुति नीति।

  यदि आपको लगता है कि वास्तव में बात बिगड़ गई है तो निश्चित रूप से ग्यारह माला का प्रतिदिन जाप करना चाहिए। साथ ही अपने इष्ट देव से यह भी प्रार्थना करें कि आप दुबारा कभी अपनी पत्नी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे।  इस प्रयोग में आप अपनी भावनाओं को जितना पवित्र रखेंगे उतना ही जल्दी फल मिलेगा।  इस प्रयोग को करते हुए यह विश्वास बनाये रखें कि आपकी पत्नी जल्दी ही वापस आ जायेगी।  
Powered by Blogger.