Wednesday 12 April 2017

शादी नहीं हो रही ? तो करे यह सरल टोटका-4

Posted by Dr.Nishant Pareek
यह पूजा कात्यायनी देवी से संबंधित है। इसके लिए शुक्लपक्ष का गुरुवार उत्तम है। इसमें बैठने के आसन के लिए केले के सूखे पत्तों का प्रयोग किया जाता है। केले के पत्तों के अभाव में हरे रंग का आसन भी उपयोग में ले सकते है। पूजा शाम के समय किसी शांत कमरे में करनी है। पूजा करते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर की तरफ होना चाहिए। पूजा स्थल  शुद्ध करके लकड़ी की चौकी रखें।  उस पर सवा मीटर लाल कपड़ा बिछाएं। आप आसन पर बैठ जाएँ। चौकी पर देवी माता की तस्वीर रखें।  सरसों  दीपक जला कर पुष्प अर्पित करें।  कमलगट्टे की माला से इस मंत्र की ११ माला जाप करें।  -  

कात्यायनि महामाये महयोगिन्यधीश्वरि। 
नन्दगोपसुतं देवि पतिं में कुरुते नमः।  

यह पूजा कर्म निरंतर २१ दिन तक करना है। कुल ४१००० मंत्रजप करने है। मंत्रजप पूर्ण करके मानसिक रूप से अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु निवेदन करना है।  फिर उठ जाएँ।  साधना पूर्ण होने के बाद ४१ माला से हवन, ४ माला से तर्पण, ४ मंत्र से मार्जन , तथा ४ ब्राह्मणों को भोजन कराएं। इस पूजा से देवी माता प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना पूर्ण करेगी।  इस पूजा को करते समय लड़की  को लाल या पीले वस्त्र पहनना चाहिए।  
विशेष - यदि लड़की से यह साधना नहीं हो पाए तो किसी विद्वान् ब्राह्मण से अपने लिए करवाई जा सकती है।  साधना पूर्ण होने पर विद्वान् को भरपूर दक्षिणा तथा भोजन,वस्त्र आदि से संतुष्ट करें।  

Not getting married? So do this simple trick-4

This puja is related to Katyayani Devi. For this, the Shuklpakya Thursday is best. Dry leaves of banana are used for sitting posture in it. In the absence of banana leaves, green asana can also be used. Pooja is to be done in a quiet room during the evening. While worshiping, your face should be on the east or north side. Keep a wooden checkpoint by purifying the place of worship. Sprinkle a few hundred meters red cloth on it. You sit on the seat. Keep a picture of Goddess Mother on the chowky. Burn the mustard lamp and offer flowers. Junk chanting of this mantra by the garland of kamalgtete. -


Katyayani Mahamaya Mahayoganyadhishwari
Nandagopasutu Divi Patin in Kurute Namah.


This worship is to be done continuously for 21 days. There is a total of 41,000 mantras. By completing Mantra Mantra, mentally requesting for fulfillment of his wishes. Then get up After completing the practice, eat food from 41 beats, 4 tails of garlic, margarine from 4 mantras and 4 Brahmins. Goddess Mata will be pleased with this puja and will fulfill your wish. The girl should wear red or yellow clothes while doing this pooja.
Special - If this sadhana can not be done by the girl, then a learned Brahmin can be done for herself. When the practice is complete, satisfy the scholars with a lot of dakshina and food, clothing etc.
Powered by Blogger.