Saturday 8 April 2017

जल्दी शादी के लिए सरल समाधान - 3 / Simple solution for early marriage -3

Posted by Dr.Nishant Pareek

जल्दी शादी के लिए सरल समाधान - 3 / Simple solution for early marriage -3

  • जिस लड़की के विवाह में बाधा आ रही हो ,वह शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार से केले के पेड़ की सेवा करें।  इसके साथ ही शुद्ध घी का दीपक , गुड़, व चने की दाल अर्पित करनी चाहिए।  फिर बृहस्पति के 108 नाम तथा बृहस्पति स्तोत्र के पाठ करने चाहिए।  गाय को आटे के दो पेड़े तथा गुड़ , चने की गीली दाल खिलानी चाहिए। कम से कम 7 बृहस्पतिवार ये उपाय करें।

    शीघ्र विवाह हेतु अपनी किसी सहेली की वरमाला होने के बाद उससे वो माला मांग कर पहन लें या उसमें से थोड़े फूल तोड़कर अपने पास रख ले। और उसकी शादी वाली कुर्सी पर थोड़ी देर बैठ जाएँ।  जब आपका विवाह हो जाये तो उन फूलों को विसर्जित कर दे।

    जब लड़की को देखने वाले आये, तब वह लड़की किसी नई दुल्हन , जिसका विवाह एक साल के अंदर हुआ हो , उसकी 2 चूड़ी उतार कर खुद की चूड़ियों के साथ पहन लें।  

    जिस कन्या का विवाह करना हो , उसे सवा 5 कैरेट का पुखराज या सवा 9 कैरेट का सुनहला उपरत्न सोना या त्रिधातु (चांदी , तांबा , व सोना ) में बनवाकर गुरुवार को सूर्योदय से एक घंटे के अंदर ईशान कोण में मुख करके कच्चे दूध और गंगाजल से धोकर धूपबत्ती दिखाकर बृहस्पति मंत्र के जाप करें।  और बाएं हाथ की पहली अंगुली में पहन ले।  इसके बाद गाय को चने की दाल और गुड़ रखकर रोटी देनी चाहिए।  

    जिस कन्या की शादी नहीं  रही हो , वह शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार से आरम्भ करें। गुरुवार को पीले कपड़े पहने तथा अगले दिन शुक्रवार को सफ़ेद कपड़े पहने। यह लगातार 5 गुरुवार व शुक्रवार करें।  इसमें किसी भी वस्त्र को दुबारा न पहने।  

     पूर्णिमा को बड़ के पेड़ की 108  परिक्रमा करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होती है। गुरुवार को बड़ , पीपल या केले के पेड़ को जल अर्पित करने से भी शीघ्र विवाह के योग बनते है।  

     

    Simple solution for early marriage -3

    The girl whose marriage is being interrupted, serve the Banana tree from the first Thursday of the dark fortnight. Along with this, the lamps, jaggery, and gram dal should be given to pure ghee. Then the names of Jupiter 108 and the Jupiter Stotra should be recited. The cow should feed two gram flour and jaggery, gram lentils of gram. Take these measures at least 7 Thursday.

    After the marriage of your friend for a quick marriage, after wearing a wreath, wear a garland or wear a few flowers and keep it with you. And sit down on his wedding chair for a while When you get married, immerse those flowers.

    When the girl comes to see, then that girl is a new bride, whose marriage has happened within a year, take off her two bangles and wear her own bangles.

    The girl who is to be married should make the 5 carats topaz in  gold ornaments of gold on Thursday, by opening the north-east corner in an hour with sunrise, raw milk and gangaajal Wash and wash the sunlight and chant Jupiter mantra. And wear it in the first finger of the left hand. After this, the cow should be given gram flour and jaggery and give bread.

    The girl who is not getting married should start with the dark fortnight on Thursday. Wearing yellow clothes on Thursday and wearing white clothes on Friday the next day. Do it for 5 consecutive Thursdays and Fridays. It does not wear any clothes again.

     
    By completing 108 full moon trees of Buddha tree, the obstacle in marriage is overcome. On Thursdays, offering water to the  Banyan, Ficus religiosa or banana tree, the sum of quick marriage becomes possible.
     


     

      

     

Powered by Blogger.