Tuesday 19 February 2019

The sun in eleventh house in horoscope / kundli ke gyarahve ghar me surya.

Posted by Dr.Nishant Pareek






 Auspicious Results :


 One will be saintly, religious, scholarly and knowledgeable in music. One will be attractive and will have beautiful eyes. One will be wealthy, strong, happy, egoistic, meditative, saintly and well behaved. One will talk less but will be skilled at speech. Due to the king’s benevolence one may be a high official and may attain royal authority to take one’s own decisions. Sources of acquiring wealth are created. One attains wealth suddenly or through the government. One is endowed with vehicles and servants. The person attains gold, ornaments and good clothes. One is blessed with a spouse and son. One has the best of worldly comforts and happiness. The native is busy in the accumulation of wealth. One is successful in any work one may take up. One will be talented himself and appreciates the talents in others. One is long lived. At the age of 25, one acquires a vehicle. One has firm and trustworthy friends.      Friends are helpful.

 शुभ फल : 

शुभ फल का अनुभव स्त्री राशियों में मिलता है। सात्विक प्रकृति प्रधान, धार्मिक कामों को करनेवाला, ज्ञानी, गीतशास्त्र का ज्ञाता, सुन्दर आँखों वाला और मनोहर होता है। धनी, बलवान्, सुखी, स्वाभिमानी, मितभाषी किंतु वाक्पटु, तपस्वी, योगी, तथा सदाचारी होता है। राजा की कृपा से उच्चाधिकारी होता है और राजसत्ता मिलती है जिससे निग्रह-अनुग्रह कर सकता है। ग्यारहवें भवन का सूर्य धन-प्राप्ति के साधन जुटाता है, साधन अनायास या राज्य द्वारा धन-प्राप्त कराते हैं। जातक को सवारी और सेवकों का सुख मिलता है। सुवर्ण रत्नादि की प्राप्ति होती है, अच्छे वस्त्र मिलते हैं। स्त्रीसुख तथा पुत्रसुख प्राप्त होता है। सर्वविध सांसारिक ऐश्वर्य और सुख प्राप्त रहता है। एकादशभाव में सूर्य हो तो यह धन संचय करने में लगा रहता है। जिस काम को करता है उसमें सफलता मिलती है। अर्थात् सिद्धारम्भ होता है। निर्गुण तथा गुणवान् की परीक्षा करनेवाला होता है। अर्थात् स्वयं गुणी होता है, अत: दूसरे के गुणों की कदर करनेवाला होता है। एकादशभाव में सूर्य होने से जातक दीर्घायु होता है। पच्चीस वर्ष की आयु में सवारी का सुख मिलता है। स्थिर और विश्वास योग्य मित्र होते हैं।       सूर्य बलवान हो तो मित्र मदद करते हैं, किन्तु दूषित या निर्बल होने से मदद के स्थान पर बोझ बन जाते हैं ।



 Inauspicious Results : 


One may be lean and weak. People envy and oppose him. One may have to suffer the mourning of a dear one. Children will be few and troublesome. There will be obstacles in the birth of a son. The elder brother might be troubled. One will suffer from stomach ailments.      The elder brother might die. If one survives fortunately, then there may be mutual quarrels, partitions and separate households.      Wealth will be gained through hard work.      There will be excessive expenditure or lack of a vehicle.      Life might be problematic. There may be a lack of wealth or lack of children.      There might be poverty.


अशुभ फल :  

जातक शरीर से दुबला-पतला होता है। लोग द्वेष और विरोध करते हैं। किसी प्रिय का वियोग सहना होता है। सन्तान थोड़ी होती है तथा इसे सन्तानपक्ष से सदैव दु:ख प्राप्त होता रहता है। पुत्रसुख में बाधा उत्पन्न होती है। रवि बड़े भाई के लिए अच्छा नहीं है। पेट की बीमारियों से पीडि़त रहता हैं।      रवि किसी भी पुरुषराशि में हो तो बड़े भाई को घातक बनता है। यदि किसी संयोगवश मृत्यु न हो तो परस्पर झगड़े होते हैं। परिणामत: विभाजन होता है, पृथक निवास होता है।       पुरुष राशि में रवि हो तो संपत्ति मिलती है अवश्य, किन्तु मेहनत से मिलती है ।       एकादश रवि का सम्बन्ध किसी पापी ग्रह से होने से जातक का धन व्यय होता है। सवारी का सुख नहीं रहता है। एकादश सूर्य से कोई न कोई दु:ख पीछे लगा ही रहता है। कभी संपत्ति का अभाव तो कभी संतति का अभाव होता है। दोनों का एक साथ सुख तभी मिलता है जब सूर्य के साथ अन्य पापग्रह शुभयोग करते हों अन्यथा नहीं।      कुंभ का रवि होने से मनुष्य दरिद्र होता है।
Powered by Blogger.