Auspicious Results :
Sun in the sixth bhava gives all auspicious effects. One will be affectionate, less talkative, sweet spoken and get one’s work done. It makes one famous and honored like a king. One will be wealthy, victorious and endowed with many talents. One will be enlightened, brave, strong, honored, just and healthy.
One will be knowledgeable about mantras and may be a saint. One will be prudent, happy, wealthy and victorious over enemies. One may be either a king or a judge or the chief of an army. One will get the pleasure of servants and four wheeled vehicles. One may be on good terms with one’s numerous maternal uncles and aunts and may be beneficial for them.
One may always get money from one’s maternal relatives. One will be a well-wisher of one’s family, keep one’s brothers and friends happy and construct a house and rear one’s family. One may not fear the jungle or snakes. Enemies are destroyed and father experiences pain.
शुभ फल :
स्त्रीराशि के रवि में सभी शुभफल मिलते हैं। जातक प्रेममय स्वभाव का तथा कम बोलने वाला होता है, मीठा बोलता है और अपना काम बना लेता है। छठेभाव में सूर्य होने से जातक विख्यात तथा यशस्वी राजा होता है। गुणसम्पन्न, संपत्तिवान् तथा विजयी होता है। तेजस्वी, वीर्यवान्, बलवान्, श्रीमान्, न्यायवान्, निरोगी होता है। योगी तथा मंत्रशास्त्र को जाननेवाला होता है। मतिमान, सुखी, धनवान् तथा शत्रुओं का नाश करनेवाला होता है। जातक या तो राजा होता है अथवा सेनापति या न्यायाधीश होता है। चौपायों, सेवकों तथा सवारी का सुख मिलता है। जातक के मामा-मौसी के लिए भी शुभ है। मामा, मौसी बहुत होते हैं इनसे भी सम्बन्ध अच्छे रहते हैं। मातृपक्ष से (मामा के घर से) सर्वदा धनप्राप्ति होती है। अपने पक्ष के लोगों का हित चाहनेवाला, अपने भाई-बंधुओं को खुश रखनेवाला, सदा घर बनाकर गृहस्थी चलाने वाला होता है। साँपों से, जंगल से कष्ट नहीं होता है। षष्ठेश दुर्बल होने से शत्रु नष्ट होते हैं और पिता को कष्ट होता है।Inauspicious Results :
The maternal side may be destroyed or one may be troubled by the maternal uncle or grandfather. The maternal aunt may be either childless or widowed. Servants are troublesome. If one is in service, one may fight with one’s superiors. One may spend money to give penal punishment, or to release one’s friend from problems. One may suffer losses due to the death of a valuable cow or buffalo etc.
One may suffer physical injury due to the sharp horns of a four-legged animal. There may be fear of wild animals in the jungle during a journey and there may be wounds due to their assault. One may go abroad and face hardships on the way due to thefts or attacks by the tribals etc. One may suffer due to poison, weapons, fire, enemies and bad habits. One’s teeth may break due to the assault of stone or wood.
There may be injury from nails on the thighs or the legs. The body stays warm. Brothers and friends are few but enemies abound. There may be many ailments and there will be gastric problems in the stomach. There is a fear of kidney ailments, a weak chest, stomach ailments and pain in the joints and some big wounds.
अशुभ फल :
मामा का पक्ष नष्ट होता है अथवा अपने मामा-नाना से पीडि़त रहता है। मौसी विधवा होती है अथवा यह पुत्रहीन रहती हैं। नौकर बुरे होते हैं। स्वयं नौकरी करे तो अपने से ऊपर के अधिकारियों से लड़ता है। राजदण्ड देने के निमित्त से, अथवा विपत्ति में फँसे हुए मित्र को विपत्ति से छुटकारा दिलाने की खातिर, अपने धन का खर्च करता है। कीमती गाय-भैंस आदि पशुओं के मरण से आर्थिक हानि पहुँचती है। किसी तीखे सींगों वाले चौपाए पशु के अपघात से मार्मिक चोट आ जाने से शारीरिक हानि पहुँचती है। यात्रा में इसे जंगल के हिंसक पशुओ से डर होता है। हिंसकजीवों के आघात से शरीर में व्रण होते हैं। परदेश जाता है रास्ते में भीलों से, अथवा अन्य म्लेच्छ वा जंगली जातियों से, अथवा चोरों से लूटे जाने के कारण भारी कष्ट भोगना पड़ता है।विष से, शस्त्र से, अग्निदाह से, क्षुत्रोग से, शत्रुओं से तथा व्यसनों से उपताप होता है। दांत लकड़ी अथवा पत्थर के ऊपर पड़ने से टूटने का भय रहता है। जांघों और पावों पर नाखून से व्रण होते हैं। देह खूब गर्म रहता है। भाई-बन्धु संख्या में कम होते हैं। शत्रु भारी संख्या में होते हैं। रवि दूषित होने से बहुत और लम्बी बीमारियाँ होती हैं। पेट में वायु रोग से दु:ख होता है। चर राशियों में यकृत के रोग, छाती का दुर्बल होना, पेट के रोग, सन्धिवात, कोई बड़े जख्म की सम्भावना रहती है।