Saturday 12 August 2017

कैसे लाएं पेड़ की जड़ और कैसे धारण करें। जानिए पूरी विधि एक क्लिक में।

Posted by Dr.Nishant Pareek
आपको पहले वाली पोस्ट में बताया जा चुका है कि महँगे रत्नों के स्थान पर आप अपनी राशि , नक्षत्र अथवा किसी ग्रह का शुभ फल प्राप्त करने हेतु उनके आधिकारिक पेड़ की जड़ धारण कर सकते है। कौनसे राशि , ग्रह , नक्षत्र की कौनसी जड़ है , ये भी आपको बताया जा चुका है। आप सभी लोगों ने एक प्रश्न समान रूप से पूछा कि पेड़ की जड़ कैसे लाएं और कैसे धारण करे। अर्थात जड़ धारण करने की पूरी विधि क्या है। आपकी इस जिज्ञासा का समाधान करने हेतु मैं आपके सामने प्रस्तुत हूँ। आइये जानते है कि कैसे पेड़ की जड़ ग्रहण की जाती है और कैसे धारण की जाती है।



पेड़ से जड़ लेने की प्रक्रिया -    आपको जिस ग्रह या नक्षत्र से संबंधित पेड़ की जड़ लेनी हो , उस ग्रह या नक्षत्र के आधिकारिक दिन से एक दिन पहले अर्थात :- 

 मेष या वृश्चिक राशि हो तो उसके स्वामी मंगल की जड़ पहनने के लिए मंगलवार से एक दिन पहले सोमवार को 
 वृष या तुला राशि हो तो उसके स्वामी शुक्र की जड़ पहनने के लिए शुक्रवार से एक दिन पहले गुरुवार को 
यदि मिथुन या कन्या राशि हो तो उसके स्वामी बुध की जड़ पहनने के लिए बुधवार से एक दिन पहले मंगलवार को 
यदि कर्क राशि हो तो उसके स्वामी चन्द्रमा की जड़ पहनने के लिए सोमवार से एक दिन पहले रविवार को ,  
यदि सिंह राशि हो तो उसके स्वामी सूर्य की जड़ पहनने के लिए रविवार से एक दिन पहले शनिवार को,  
यदि धनु - मीन राशि हो तो  स्वामी गुरु की जड़ पहनने के लिए गुरुवार से एक दिन पहले बुधवार को , 
यदि मकर - कुम्भ राशि हो तो  उसके स्वामी शनि की जड़ पहनने के लिए शनिवार से एक दिन पहले शुक्रवार को ,
       
 शुभ मुहूर्त देखकर उस वृक्ष के पास जाएँ और वृक्ष से निवेदन करें कि मैं आपके आधकारिक ग्रह की शांति और शुभ फल प्राप्ति हेतु आपकी जड़ धारण करना चाहता हूँ , जिसे कल शुभ मुहूर्त में आपसे लेने आऊंगा। इसके लिए मुझे अनुमति प्रदान करें। इसके बाद अगले दिन उस ग्रह के वार को धूपबत्ती , जल का लोटा , पुष्प , प्रसाद आदि सामग्री लेकर शुभ मुहूर्त में उस वृक्ष के पास जाएँ और हाथ जोड़कर जल चढ़ाएं। फिर धूपबत्ती जलाकर पुष्प चढ़ाएं।  उसके बाद प्रसाद का भोग लगाएं। फिर प्रणाम करके उसकी जड़ खोदकर निकाल लें। और घर ले आएं।
  
जड़ धारण करने की विधि -      जड़ को घर लाकर शुभ मुहूर्त में भगवान के सामने आसन पर बैठ कर उसे पंचामृत और गंगाजल से धोकर धूपबत्ती दिखाकर उसके आधिकारिक ग्रह के मंत्र की कम से कम एक माला का जाप करें।  फिर उसे गले में पहनना हो तो ताबीज़ में डाल ले और हाथ पर बांधना हो तो कपड़े में सिलकर पुरुष दाएं हाथ में और स्त्री बाएं हाथ में बांध ले। 

ग्रह और मंत्र :-    

सूर्य ----- ॐ घृणि: सूर्याय नमः 
चन्द्रमा -ॐ चं चन्द्रमसे नमः 
मंगल - ॐ भौम भौमाय नमः 
बुध ----ॐ बुं बुधाय नमः 
गुरु ----ॐ गुं गुरुवे नमः 
शुक्र ---ॐ शुं शुक्राय नमः 
शनि ---ॐ शं शनये नमः 

Powered by Blogger.