Saturday 15 April 2017

यदि आपके भी संतान नहीं है तो करें ये सरल उपाय-1 / If you do not have any children, then this simple solution-1

Posted by Dr.Nishant Pareek
यदि आपके भी संतान नहीं है तो करें ये सरल उपाय-1  / If you do not have any children, then this simple solution-1 

संतान नहीं होने से व्यक्ति बहुत परेशान रहता है।  इसमें सबसे अधिक पीड़ा स्त्री को होती है।  लोग उसे सम्मान की दृष्टि से नहीं देखते।  इस तरह की परेशानी से बचने के लिए कुछ प्रभावशाली उपाय है जो संतान का सुख दे सकते है।  यदि इन उपायों में पूरी भावना हो तो निश्चित रूप से लाभ मिलता है।  

  • जिस मासिक धर्म के पहले दिन पत्नी की राशि से तीसरे , छठे , दसवें , तथा ग्यारहवें राशि को छोड़कर शेष राशि में चन्द्रमा हो और उस चन्द्रमा पर मंगल की दृष्टि हो तो वह ऋतुकाल गर्भधारण के लिए  सबसे बलवान होता है। पुत्र प्राप्ति हेतु सम रात्रि में तथा कन्या प्राप्ति हेतु विषम रात्रि में सम्भोग करें।  
  • पुरुष की राशि से तीसरे, छठे, दसवें,ग्यारहवे, राशि का चन्द्रमा यदि सौम्य पुरुष ग्रहों से दृष्ट हो तो यह योग भी गर्भ धारण करवाता है। 
  • यदि संतान प्राप्ति में बाधा आ रही हो तो पाँचवे घर के स्वामी से संबंधित जप और हवन करवाएं। 
  • साथ ही पांचवें घर के स्वामी का रत्न धारण करें।  
  • यदि मंगल के कारण संतान बाधा हो तो मंगल यंत्र की पूजन करें तथा बहते पानी में नारियल प्रवाहित करें।  
  • यदि सूर्य के कारण संतान बाधा हो तो पितृ यज्ञ , तर्पण , गया श्राद्ध , पिंडदान आदि करवाएं। 
  • यदि शनि के कारण संतान बाधा हो तो भागवत कथा , दुर्गा विधान , कुलदेवी पूजन आदि करवाएं। 
  • पुत्रेष्टि यज्ञ भी करवा सकते है। 
  • सूर्य सप्तमी व्रत शुक्ल पक्ष की सप्तमी के साथ रविवार आने पर आरम्भ किया जाता है तथा पूरे वर्ष किया जाता है। इसके प्रभाव से संतान बाधक योग निष्फल हो जाता है।  इसमें बिना नमक का भोजन करें।  
  



 If you do not have any children, then this simple solution-1 

The person is very disturbed by not being a child. The most painful woman is in it. People do not see him with respect. There are some effective ways to avoid such a problem, which can give happiness to children. If there is a whole feeling in these remedies then definitely get the benefit.

                 
On the first day of the menstrual period, if there is a moon in the balance except for the third, sixth, tenth, and eleventh zodiac of the wife and the sight of Mars on that moon, then the ritual is the strongest for pregnancy. In the evening, for getting the son, in the evening and for the girl, she has to sit in the odd night.
    
If the mild man is seen by the benign planets of the third, sixth, tenth, eleven, and zodiac sign, then this sum also impregnates the sum.
    
If there is obstruction in childbirth, then chanting and honoring related to the owner of the fifth house.
    
Also hold the gem of the owner of the fifth house.
    
If the child is obstructed due to Mars, worship Mangal Yantra and coconut in running water.
    
If the child is obstructed due to the sun, then do paternal yajna, Tarpan, Gaya Shraddha, Pindda etc.
    
If the children are obstructed due to Saturn, then Bhagwat Katha, Durga Vidhana, Kuldevi Poojan etc should be done.
     
surya Saptami fast in darker fortnight is started with the Saptami on Sunday and is done all year. With this effect, child protection is stagnant. Make a meal without salt.
 
Powered by Blogger.