Wednesday 15 March 2017

दूसरी जाति में विवाह का योग / Marriage yoga in other castes

Posted by Dr.Nishant Pareek
दूसरी जाति में विवाह का योग / Marriage yoga in other castes:- 

                                                 जिस तरह से माता पिता को प्रेम विवाह से तकलीफ होती है।  उसी प्रकार जब उनके बेटे-बेटी अन्य जाति में विवाह कर लेते है तब भी उन्हें उतनी ही तकलीफ होती है।  अपनी जाति से बाहर विवाह करने पर उन्हें बहुत दुःख पहुँचता है।  इसके कारण उन्हें समाज में अपमान झेलना पड़ता है।  कुंडली में इस तरह के योग पाप ग्रहों द्वारा बनते है।  जिनमें राहु शनि तथा मंगल की विशेष भूमिका होती है। 
  
  1. यदि कुंडली में सातवें भाव में मंगल और राहु की युति हो तो जातक अन्य जाति में विवाह करता है।  
  2.  यदि नवें भाव और दसवें भाव के साथ उनके स्वामी और बृहस्पति पर शनि, राहु , अथवा केतु की दृष्टि हो तो व्यक्ति अन्य जाति में विवाह करता है।  
  3.  यदि राहु का प्रभाव मंगल पर तथा सातवें भाव के स्वामी पर हो और उन पर बृहस्पति की दृष्टि न हो तो अन्य जाति में विवाह निश्चित होता है।  
  4. यदि निर्बल चन्द्रमा पांचवें , सातवें , या बारहवें भाव में शनि या राहु के प्रभाव में हो तो अन्य जाति में विवाह होता है।  
  5. यदि कुंडली में चन्द्रमा पहले भाव का स्वामी होकर सातवें भाव में शनि द्वारा देखा जाता हो तो अन्य जाति में विवाह की पूरी सम्भावना होती है।  
  6. यदि बृहस्पति नवें भाव का मालिक हो तथा बृहस्पति , सातवें , और नवें भाव पर शनि या राहु का प्रभाव हो तो अन्य जाति में विवाह निश्चित होता है।   
  7. यदि कुंडली में वृष या तुला राशि में राहु, सातवें भाव के स्वामी और मंगल के साथ बैठे हो तो अन्य जाति में विवाह होता है।  
  8. यदि जन्म कुंडली के साथ सूर्य पर चन्द्र कुंडली से दूसरे भाव के स्वामी के साथ मंगल का सम्बन्ध हो तो अन्य जाति में विवाह होता है। 
  9. यदि कुंडली में पहला भाव , चन्द्र , व शुक्र का,  सातवें भाव के स्वामी के साथ सम्बन्ध हो  तथा शुक्र के साथ शनि अथवा राहु बैठा हो और  दूसरा भाव भी किसी पाप ग्रह से पीड़ित हो तो जातक अन्य जाति में विवाह करता है। 




दूसरी जाति में विवाह का योग / Marriage yoga in other castes:- 

The way parents have trouble with love marriage. In the same way, even when their son-daughter marries in other castes,   they are equally distressed. They get very sad when they marry outside their caste. Because of this, they have to face insult in society. In this horoscope, such yoga is made by sin planets. In which Rahu, Saturn, and Mars play a special role.

 

If Mars and Rahu are together in the seventh house in the horoscope, then the person marries another caste.
 

If there is a sight of Saturn, Rahu or Ketu with the ninth house and the tenth house, on their master and on Jupiter, then the person marries another caste.
 

If Rahu's influence is on Mars and on the owner of the seventh house and there is no vision of Jupiter, marriage in other castes is certain.


If the poor moon is under the influence of Saturn or Rahu in fifth, seventh or twelfth house then there is a marriage in other caste.


If the moon is seen as the owner of the first house in the horoscope and if Saturn is seen by Saturn, then the other race has the full potential of marriage.


If Jupiter is the owner of the new house and the influence of Saturn or Rahu on Jupiter, Seventh, and Ninth, then the marriage is fixed in other caste.


If there is Rahu in Taurus or Libra in the horoscope, sitting with the lord of the seventh house and Mars, then there is a marriage in another caste.


If there is a relation between Mars and Sun with the horoscope of the moon and the other with the horoscope of the horoscope, then there is a marriage in the other caste.


If there is a relation with the owner of the first house, moon , and Venus in the horoscope, the seventh house, and if Saturn or Rahu are sitting with Venus and the second house is also suffering from a sinful planet then the person marries another caste.
 
Powered by Blogger.