Wednesday 15 March 2017

प्रेम विवाह / love marriage

Posted by Dr.Nishant Pareek
प्रेम विवाह / love marriage

आजकल प्रेम विवाह बहुत सामान्य सी बात हो गई है।  सभी माता पिता समय को देखते हुए परेशान रहते है कि कही उनका लड़का या लड़की, उनसे बिना पूछे प्रेम विवाह न करले।  अन्यथा समाज में इज्जत ख़राब हो जाएगी।  लोगों में बैठने लायक भी नही रहेंगे। परंतु प्रत्येक लड़के या लड़की की कुंडली में ये योग नही होता। क्या आपके बेटे या बेटी की कुंडली में इस तरह का योग है ? पढ़िए पर जानिए :-

  • यदि पहले भाव में राहु हो परन्तु सातवें भाव पर गुरु की दृष्टि न हो तो व्यक्ति प्रेमविवाह की तरफ अग्रसर होता है। 
  • यदि कुंडली में मंगल का शनि या राहु से सम्बन्ध हो तो प्रेमविवाह की सम्भावना बनती है।  
  • सातवें भाव का स्वामी व शुक्र पर शनि अथवा राहु की दृष्टि हो तो प्रेमविवाह की सम्भावना होती है।  
  • पांचवें भाव तथा सातवें भाव के स्वामी का परस्पर स्थान परिवर्तन हो अथवा दोनों एक साथ हो तो प्रेमविवाह की सम्भावना होती है।  
  • यदि मंगल अथवा चन्द्रमा, पांचवें भाव के स्वामी के साथ पांचवे भाव में हो या सातवें भाव के स्वामी के साथ सातवें भाव में हो तो प्रेमविवाह होता है।  
  • यदि शुक्र पांचवे या नवें भाव में हो अथवा चन्द्र कुंडली से पांचवें भाव में हो तो प्रेमविवाह होता है।  
  • यदि पांचवें भाव में मंगल हो तथा पांचवें भाव का स्वामी व ग्यारहवें भाव का स्वामी का राशि परिवर्तन हो तो व्यक्ति प्रेमविवाह करता है।  
  •  पांचवें और सातवें भाव का स्वामी अथवा सातवे और नवें भाव का स्वामी एक साथ बैठे हो तो प्रेमविवाह सम्भव है।  
  • यदि सातवे भाव में शनि व केतु हो तो जातक का प्रेम विवाह होता है।  
  •   पहले भाव का स्वामी व पांचवें भाव का स्वामी अथवा पहले व नवें भाव के स्वामी एक साथ बैठे हो अथवा एक दूसरे को देख रहे हो तो जातक प्रेमविवाह करता है।  
  • यदि चन्द्र व सातवे भाव का स्वामी एक दूसरे को देखे तो भी प्रेमविवाह की सम्भावना होती है।  
  • यदि पांचवें भाव के स्वामी की उच्च राशि में राहु या केतु हो तो प्रेमविवाह की सम्भावना होती है।  
  • यदि किसी लड़की की कुंडली में मंगल तथा लड़के की कुंडली में शुक्र एक ही राशि में हो,  एक दूसरे से सातवें हो, या त्रिकोण का सम्बन्ध हो तो दोनों का प्रेमविवाह होता है. 
  • किसी लड़की की कुंडली में जिस राशि में मंगल हो और लड़के की कुंडली में उसी राशि में शुक्र हो तो दोनों एक दूसरे की तरफ जल्दी आकर्षित होते है।  




love marriage


Nowadays, love marriage has become very common. All parents are troubled at seeing the time that their boy or girl, without asking them, did not marry them. Otherwise the respect in society will get worse. People will not be able to sit in But this yoga is not possible in every boy or girl's horoscope. Is this kind of yoga in your son or daughter's horoscope? Read on: -

If there is Rahu in the first house but if there is no sight of the master on the seventh house, then the person is on the side of love marriage.
    
If there is a relation between Mars and Saturn or Rahu in the horoscope, then the probability of love marriage is made.
    
If there is a sight of Saturn or Rahu on the lord of the seventh house and on Venus then there is possibility of love   marriage.
    
If there is a mutation of the fifth house and the owner of the seventh house, or if both are together then there is possibility of love marriage.
If the mars   or moon is in fifth house with the owner of the fifth house or in the seventh house with the seventh house, then there is love marriage.
If Venus is in the fifth or ninth house or in the fifth house with the moon horoscope then there is love marriage.
If there is a mars   in the fifth house and the owner of the fifth house and the amount of change in the owner of the eleventh Zodiac, then the person does love marriage.
 If the owner of the fifth or seventh house and the owner of the seventh and the new house are sitting together, then love marriage is possible.
If Saturn and Ketu are in the seventh house, the person's love is married.
  
If the owner of the first house and the owner of the fifth house or the owner of the first and ninth house is sitting together or looking at each other, then the person does love marriage.
Even if the owner of the moon and the seventh house looks at each other, there is a possibility of love marriage.
If there is Rahu or Ketu in the higher Zodiac of the owner of the fifth house, then there is possibility of love marriage.
If there is a Venus in the horoscope of a girl's horoscope and the horoscope of a girl, in the same zodiac, the seventh from each other, or the triangle is related then both of them have love marriage.
In the horoscope of a girl's horoscope and Venus in the same horoscope in the boy's horoscope, both of them are attracted quickly to each other.
 



Powered by Blogger.