Thursday, 27 July 2017

आर्थिक स्थिरता नहीं हो तो ये उपाय एक बार जरूर करें।

यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर है, आपकी आय से अधिक खर्चे है तो आप इस उपाय से अपनी समस्या का निवारण कर सकते है। यह उपाय आप दीवाली को या किसी भी शुक्लपक्ष की द्वितीय तिथि को कर सकते है। इसके लिए आप प्रातः काल नहा धोकर लाल कपड़े पहन कर पूर्वमुखी होकर बैठ जाएँ।




 एक लकड़ी की चौकी पर लाल रेशमी वस्त्र बिछाएं। लाल रेशमी वस्त्र में अभिमंत्रित एक मोती शंख , चार गोमती चक्र, तीन हकीक (लाल , पीला , सफ़ेद ) और एक तांबे का सिक्का उस वस्त्र में रखकर पोटली बना लें। और अपने धन रखने के स्थान पर रखकर गूगल धूप बत्ती अर्पित करके सफ़ेद वस्तु का भोग लगाएं , लाल पुष्प अर्पित करें। माँ लक्ष्मी से अपने घर में स्थाई निवास करने का निवेदन करें। आप उस पोटली का लगातार 21 दिन तक इसी तरह पूजन करें। कुछ दिनों में ही आप परिवर्तन देखने लगेंगे।