Sunday, 16 July 2017

बेटे बेटी के शीघ्र विवाह हेतु करें ये आसान उपाय।

यदि आपके बेटे बेटी की शादी नहीं हो रही हो या बहुत ज्यादा लेट हो गई हो तो ये उपाय आपके लिए बहुत जरुरी है। इस उपाय को लड़के और लड़की दोनों ही कर सकते है।



                        किसी भी शुभ मुहूर्त में पूर्व मुखी होकर लकड़ी की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं। और उसपर माता की तस्वीर को स्थापित करें। साथ में कात्यायिनी यंत्र या विवाह बाधा निवारक यंत्र को स्थापित करें। पीले हकीक अथवा हल्दी की माला से-

 पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीं। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम।

 का तीन माला जाप करें। जाप के बाद प्रणाम करके उठ जाएँ। अगले दिन फिर धूप दीप अर्पित करके मंत्र जाप करें। इस तरह लगातार 9 दिन तक मंत्र जाप करें। अंतिम दिन एक कन्या को बुलाकर पैर धोकर भोजन कराएं और वस्त्र - दक्षिणा देकर विदा करें। तस्वीर को घर के पूजा घर में रखें। अन्य सामग्री यंत्र आदि को किसी माताजी के मंदिर में अर्पित करें। इस उपाय से जल्दी ही विवाह के योग बनेंगे। इसे लड़की भी कर सकती है। परन्तु इसके लिए मंत्र में थोड़ा बदलाव करना होगा। इसके लिए मंत्र में पत्नी के स्थान पर पतिं का उच्चारण करना होगा।