क्या आप किसी मुकदमें में फसें हुए है ? , क्या आपके ऊपर किसी ने मुकदमा या केस कर रखा है ? या आपने किसी के ऊपर केस कर रखा है ? तो इस उपाय से आपको निश्चित रूप लाभ होगा। इस उपाय को करने के लिए आप कोई शुभ मुहूर्त देख लीजिये। यदि कोई शुभ मुहूर्त शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि को आरम्भ हो रहा हो तो और भी अच्छा है। आप अपने घर में ही किसी शुद्ध स्थान पर गोबर से लीप कर अष्टदल बनाएं। एक बाजोट (लकड़ी की चौकी ) पर लाल कपड़ा बिछाकर उसपर माँ दुर्गा की तस्वीर पूर्वाभिमुख रखें। कोई भी भोग बनाकर लगाएं। एक तांबे की थाली में पहले ही कपूर जलाकर काजल बनाएं। काजल से फट स्वाहा लिखें। फिर माता से विजय प्राप्ति का निवेदन करके उनके चरणों में अभिमंत्रित पारद मोती व शत्रुनाशक यंत्र अर्पित करें। लाल हकीक की माला से "ॐ ह्रीं शूलेन पाहि नो देवी पाहिखड्गेन च अम्बिके" मंत्र की तीन माला जाप करें। मंत्र जाप के बाद प्रणाम करके उठ जाएँ। अगले दिन फिर भोग लगाकर धूप दीप करके मंत्र जाप करें। इस तरह लगातार नौ दिन तक मंत्र जाप करें। नौवें दिन मंत्र जप के बाद पारद मोती को गले में धारण करें। और तस्वीर को पूजा स्थल में स्थापित करें। यंत्र को किसी भी माता शक्ति के मंदिर में स्थापित करें। इस उपाय से निश्चित रूप से मुकदमें में विजय प्राप्त होगी।