Thursday, 25 May 2017

कमाते है फिर भी बचत नहीं होती ? तो बचाएं अपने पैसे इस उपाय से।

कमाते है फिर भी बचत नहीं होती ? तो बचाएं अपने पैसे इस उपाय से 

अगर आपको लगता है कि आप खूब कमाते है फिर भी पैसे नहीं बचते है तो आपको ये उपाय जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को अपने घर के पास किसी भी मंदिर में 6 अभिमंत्रित गोमती चक्र, 6 गुलाब के फूल, 600 ग्राम कोई भी सफ़ेद प्रसाद , दो पैकेट गुलाब की अगरबत्ती ,तथा चंदन के इत्र की दो शीशी लेकर जाएँ। 







मंदिर में ये  सामग्री अर्पित कर दें। उसमे से एक गुलाब का पुष्प अर्पित करके  एक पैकेट की आधी अगरबत्ती जला दें और बची आधी अगरबत्ती व एक इत्र की शीशी मंदिर में ही रख दें। इसके बाद आप अपनी समस्या के निवारण की प्रार्थना करें। और बाकि बची सामग्री वापस अपने साथ ले आएं। घर आकर किसी लकड़ी के डिब्बे में सिन्दूर भरके उसमे तीन गोमती चक्र रख दें। सिन्दूर इतनी हो कि गोमती चक्र उसमे से दिखे नहीं , छिप जाएँ। बाकि 5 गुलाब के पुष्प किसी नए लाल कपड़े में बांध के डिब्बी के साथ ही धन रखने के स्थान पर रख दें। अगरबत्ती के पैकेट की आधी अगरबत्ती जलाकर पूरे घर में घुमा दें। बाकि के तीन गोमती चक्र किसी लाल कपड़े में रख के अपनी जेब में रखें। बची हुई अगरबत्ती और इत्र किसी सुहागन स्त्री को भेंट कर दें। सफेद प्रसाद 9 वर्ष से कम उम्र की कन्या को देदे। एक महीने में आपको प्रभाव दिखने लग जायेगा।