Thursday, 17 August 2017

नया व्यापार आरम्भ कर रहें है तो करें ये छोटा सा उपाय। व्यापार कभी मंदा नहीं पड़ेगा।

Posted by Dr.Nishant Pareek
कोई भी व्यक्ति बहुत मन से नवीन व्यापार की योजना बनाता है। और उसे साकार करने के लिए अपना सब कुछ दाँव पर लगा देता है। अपनी बचत से या घर का पैसा लगा कर वह व्यापार आरम्भ करने का प्रयास करता है। अथवा बैंक से लोन लेकर या बाजार में किसी से ब्याज पर पैसे लेकर वह नया काम धंधा शुरू करता है। तब यही सोच होती है कि काम शुरू से ही अच्छा चल जाये तो कर्जा भी चुक जाए और बचत भी हो जाए। सोच तो हर आदमी की यही होती है परन्तु सबका व्यापार उम्मीदों के अनुसार नहीं चलता। कुछ तो शुरू से ही धीमी गति से चलते है, तो कुछ शुरू में अच्छे चलकर कुछ समय बाद में मंदे पड जाते है। और कुछ तो शुरू होने के कुछ समय बाद ही बंद हो जाते है। सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है और कर्जा हो जाता है वो अलग।इस घाटे की वजह से कुछ लोग तो आत्महत्या तक कर लेते है। कुछ घर छोड़कर चले जाते है। इस प्रकार की परेशानी पैदा ही न हो , इसके लिए आपको एक आसान और अचूक उपाय बता रहा हूँ , जिससे आपका व्यापार कभी मंदा नहीं होगा और कभी कर्जा भी नहीं होगा। -----


                               दुकान अथवा व्यापार के उद्घाटन के समय आप के चांदी की कटोरी में साबुत धनिया रखकर उसमें चांदी की श्री लक्ष्मी गणेश जी मूर्ति स्थापित करें। फिर इस कटोरी को पूर्व दिशा में रख दें। उसके बाद प्रतिदिन दुकान खोलते ही पाँच अगरबत्ती जलाकर इसका पूजन करें। इससे दुकान अथवा व्यापार में निरंतर वृद्धि होगी।
Powered by Blogger.